Welcome to the CG Now
Monday, Mar 31, 2025
राज्य सरकार का कड़ा फैसला: : तबादले के बाद ज्वाइनिंग न करने पर 11 अधिकारियों को किया एकतरफा कार्यमुक्त
"11 Officers Relieved for Ignoring Transfers"रायपुर। राज्य सरकार ने तबादला आदेश के बावजूद नई पदस्थापना पर कार्यभार ग्रहण न करने वाले 11 राज्य प्रशासनिक सेवा (SAS) के अधिकारियों को एकतरफा कार्यमुक्त कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने इन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त करने का आदेश जारी किया है।राज्य सरकार ने 3 जनवरी, 17 जनवरी और 23 जनवरी को इन अधिकारियों का तबादला किया था। लेकिन तीन महीने बीत जाने के बावजूद वे अपने नए कार्यस्थल पर नहीं पहुंचे। इनमें प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के ओएसडी संजय मरकाम भी शामिल हैं।सरकार को इस मामले में शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने बुधवार को आदेश जारी कर सभी 11 अधिकारियों को तत्काल कार्यमुक्त कर दिया। आदेश के मुताबिक, सभी अधिकारियों को 27 मार्च तक अनिवार्य रूप से अपने नवीन कार्यस्थल पर ज्वाइनिंग करनी होगी और विभाग को इसकी सूचना देनी होगी।इन अधिकारियों को किया गया कार्यमुक्त:1. प्रकाश चंद्र कोरी – सामान्य प्रशासन विभाग से उप संचालक, खेल एवं युवक कल्याण विभाग, रायपुर2. भूपेंद्र अग्रवाल – अपर कलेक्टर, बालोदाबाजार-भाटापारा3. संजय कुमार मरकाम – ओएसडी, स्वास्थ्य मंत्री से संयुक्त कलेक्टर, सूरजपुर4. अमित कुमार श्रीवास्तव – डिप्टी कलेक्टर, बलरामपुर-रामानुजगंज से जशपुर5. रूचि शार्दुल – डिप्टी कलेक्टर, कोरबा से कबीरधाम6. नीरनिधि नंदेहा – डिप्टी कलेक्टर, जांजगीर-चांपा से बलरामपुर-रामानुजगंज7. आकांक्षा नायक – डिप्टी कलेक्टर, कबीरधाम से कोंडागांव8. पीयूष तिवारी – डिप्टी कलेक्टर, बिलासपुर से धमतरी9. अपूर्व प्रियेश टोप्पो – उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, रायपुर से अपर कलेक्टर, रायगढ़10. वेदनाथ चंद्रवंशी – क्षेत्रीय उपायुक्त भू-अभिलेख, बिलासपुर से डिप्टी कलेक्टर, बलरामपुर-रामानुजगंज11. नेहा भेड़िया – उपायुक्त भू-अभिलेख, नया रायपुर से डिप्टी कलेक्टर, गरियाबंदसरकार के इस फैसले से यह स्पष्ट संकेत गया है कि स्थानांतरण आदेशों की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों को तय समय सीमा में कार्यभार ग्रहण करना होगा, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है।
Advertisment
जरूर पढ़ें