सरगुजा: अंबिकापुर में बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. शहर में एक बार फिर चाकूबाजी की वारदात सामने आई है. कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत महामाया मंदिर परिसर में बदमाशों ने एक युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. जानकारी के अनुसार, घायल युवक का नाम प्रिन्स है, जो मंदिर परिसर में नारियल फोड़ने का काम करता है.
सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ने ली कारोबारी दंपति की जान, चालक फरार
गुरुवार देर शाम बदमाशों ने उस पर अचानक चाकू से हमला कर दिया. युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

