चेन्नई। साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं। उनकी आगामी फिल्म ‘कुली’ का ट्रेलर आज यानी शनिवार, 2 अगस्त को शाम 7 बजे रिलीज किया जाएगा। इस मौके पर चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में एक भव्य प्री-रिलीज इवेंट का आयोजन भी किया जा रहा है। इवेंट में रजनीकांत के साथ फिल्म की पूरी स्टारकास्ट शामिल होगी। उनके फैंस इस ट्रेलर लॉन्च को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
फिल्म ‘कुली’ को सेंसर बोर्ड ने ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया है, जिसका कारण फिल्म में भरपूर एक्शन और कुछ हिंसात्मक दृश्य बताए जा रहे हैं। फिल्म के निर्देशक लोकेश कनगराज हैं, जिनकी पहचान दमदार एक्शन फिल्मों के लिए होती है। खबरों के मुताबिक, इस फिल्म में रजनीकांत देवा नाम के एक स्मगलर की भूमिका निभा रहे हैं, जो सोने की घड़ियों की तस्करी में शामिल है। फिल्म की कहानी के साथ-साथ रजनीकांत के हाई वोल्टेज एक्शन सीक्वेंस दर्शकों को आकर्षित करने वाले हैं।
फिल्म में आमिर खान एक खास कैमियो रोल में नजर आएंगे, जिसकी काफी चर्चा हो रही है। इसके अलावा नागार्जुन, श्रुति हासन, सौबिन शाहीर और सत्यराज जैसे कलाकार भी फिल्म में नजर आएंगे। सभी किरदार एक्शन से भरपूर अंदाज में दिखाए गए हैं।
‘कुली’ इस साल 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। खास बात यह है कि इसी दिन ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर-2’ भी रिलीज हो रही है। ऐसे में दोनों बड़ी फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर सीधी टक्कर देखने को मिलेगी। ट्रेड एनालिस्ट्स और फैंस इस टकराव को लेकर काफी उत्सुक हैं।
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च को लेकर चेन्नई में जबरदस्त तैयारियां की गई हैं। आयोजन स्थल पर रजनीकांत के फैंस बड़ी संख्या में जुटने वाले हैं। ट्रेलर के लॉन्च के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ने की उम्मीद है। रजनीकांत की इस फिल्म को लेकर जितनी चर्चा है, उससे साफ है कि ‘कुली’ बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका कर सकती है।

