जशपुर। अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद, प्रांतीय शाखा छत्तीसगढ़ द्वारा इस वर्ष महासम्मेलन (सोहरई करमा महोत्सव) 2025 का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया जा रहा है। यह भव्य आयोजन आज दिनांक 19 अक्टूबर 2025, रविवार को प्रातः 10 बजे से प्रारंभ कांड़ोरा (गोकुला आम बगीचा) कुनकुरी, जिला-जशपुर (छ.ग.) निर्धारित किया गया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश क़े मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रहेंगे इसके साथ अनेक नेताओं क़े शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है.
समाज द्वारा यह आयोजन अपनी गौरवशाली आदिवासी परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण एवं प्रसार के उद्देश्य से किया जा रहा है। सोहरई पर्व, करमा, जीतीया, दाईखाई जैसे पर्वों को समाज की एकता और पहचान से जोड़ा गया है। इसी भावना के तहत यह “महासम्मेलन” समाजिक उत्थान और संगठन की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल मानी जा रही है।
समाज के सभी बंधु-भगिनियों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर समाज की गरिमा बढ़ाने की अपील की गई है।

