Top Mutual Funds: घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। भारतीय बाजार में तेज बढ़त देखे काफी समय हो गया है। शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 80,597.66 अंकों पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स 24,631.30 अंकों पर आकर बंद हुआ। शेयर बाजार में जारी इस उठा-पटक की वजह से म्यूचुअल फंड्स में भी लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। लेकिन, आज हम यहां उन म्यूचुअल फंड्स के बारे में जानेंगे, जिन्होंने अपने निवेशकों को बीते एक साल में 82 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है।
यहां हम जिन म्यूचुअल फंड्स के बारे में जानेंगे, उन्होंने 15 अगस्त, 2024 से लेकर 15 अगस्त, 2025 तक एक साल की अवधि में 82 प्रतिशत तक का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। यहां हम आपको उन टॉप 5 म्यूचुअल फंड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने 15 अगस्त, 2024 से लेकर 15 अगस्त, 2025 तक एक साल की अवधि में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है।
Mirae Asset Hang Seng TECH ETF FoF
पिछले 1 साल की अवधि में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले म्यूचुअल फंड्स की लिस्ट में पहले स्थान पर मिरे एसेट हैंग सेंग टेक ईटीएफ एफओएफ फंड है। इस म्यूचुअल फंड ने अपने निवेशकों को 15 अगस्त, 2024 से लेकर 15 अगस्त, 2025 तक सबसे ज्यादा 82.37 प्रतिशत का बंपर रिटर्न दिया है।
Mirae Asset NYSE FANG+ETF FoF
15 अगस्त, 2024 से लेकर 15 अगस्त, 2025 तक 1 साल की अवधि में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले म्यूचुअल फंड्स की लिस्ट में Mirae Asset NYSE FANG+ETF FoF का नाम दूसरे स्थान पर है। इस म्यूचुअल फंड ने पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को 67.35 प्रतिशत का जोरदार रिटर्न दिया है।
PNB Savings Schemes: PNB में जमा करें ₹2,00,000 और पाएं ₹30,681 का फिक्स ब्याज, गारंटी के साथ
Invesco India Global Consumer Trends FoF
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर इंवेस्को इंडिया- इंवेस्को ग्लोबल कंज्यूमर ट्रेंड्स एफओएफ है। इस फंड ने अपने निवेशकों को पिछले 1 साल में 57.46 प्रतिशत का भारी-भरकम रिटर्न दिया है।
Mirae Asset S&P 500 Top 50 ETF FoF
15 अगस्त, 2024 से लेकर 15 अगस्त, 2025 तक 1 साल की अवधि में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले म्यूचुअल फंड्स की लिस्ट में मिरे एसेट एसएंडपी टॉप 50 ईटीएफ एफओएफ का नाम चौथे स्थान पर है। इस म्यूचुअल फंड ने पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को 47.50 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
Edelweiss Greater China Equity Off-Shore Fund
पिछले 1 साल की अवधि में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले म्यूचुअल फंड्स की लिस्ट में 5वें स्थान पर एडलवाइस ग्रेटर चाइना इक्विटी ऑफ-शोर फंड है। इस म्यूचुअल फंड ने अपने निवेशकों को 15 अगस्त, 2024 से लेकर 15 अगस्त, 2025 तक 41.42 प्रतिशत का बंपर रिटर्न दिया है।