SIR:कल से छत्तीसगढ़ में घर-घर जाकर होगा मतदाता परिचय पत्र का सत्यापन
जयपुर। हरमाड़ा इलाके में सोमवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे शहर को दहला दिया। लोहा मंडी रोड नंबर 14 पर तेज रफ्तार डंपर अचानक बेकाबू हो गया और लगभग 300 मीटर तक सड़क पर दौड़ते हुए 10 गाड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे में 13 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इनमें आठ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, दोपहर करीब एक बजे यह हादसा उस समय हुआ जब डंपर खाली अवस्था में हाईवे पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था। अचानक उसका ब्रेक फेल हो गया और वह अनियंत्रित होकर सड़क पर चल रहे वाहनों और राहगीरों को कुचलता चला गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि डंपर लगातार 300 मीटर तक रफ्तार में रहा और कई वाहनों को रौंदने के बाद एक डिवाइडर से टकराकर रुका। भीषण सड़क हादसा: बिहार चुनाव एग्जिट पोल टीम की कार ट्रक में घुसी, तीन की मौत, 4 गंभीर घायल
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। कई वाहन मलबे में तब्दील हो गए और घायल लोग सड़क पर तड़पते रहे। स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत-बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को नजदीकी कांवटिया अस्पताल भेजा गया। तीन गंभीर घायलों को एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में रेफर किया गया है। मृतकों के शवों को कांवटिया अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया गया है।
पुलिस ने बताया कि डंपर चालक को हिरासत में ले लिया गया है और वाहन को जब्त कर लिया गया है। हादसे के कारण इलाके में लंबा जाम लग गया, जिसे देर शाम तक खोलने के प्रयास जारी रहे।यह हादसा जयपुर में हाल के वर्षों में हुए सबसे भीषण सड़क दुर्घटनाओं में से एक माना जा रहा है।

