रायगढ़ : छाल क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की मौत हो गई। मृतक आकाश किडो (19) और आकाश लिकन केरकेट्टा (19), गंजाईपाली मांझापार के निवासी थे। दोनों युवक बकरी चराने जंगल की ओर गए थे। इस दौरान मौसम बिगड़ने लगा और बारिश शुरू हो गई। बचाव के लिए वे महुआ के एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए, तभी बिजली गिर गई और दोनों उसकी चपेट में आ गए।
CG CRIME: शराब के नशे में पति ने पत्नी पर किया कुल्हाड़ी से हमला, मौत, आरोपी गिरफ्तार
इस हादसे में तीन बकरियों की भी मौके पर ही मौत हो गई। देर शाम तक जब दोनों युवक घर नहीं लौटे, तब परिजन और ग्रामीण उन्हें खोजने निकले। इसके बाद घटना की जानकारी छाल पुलिस को दी गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और आगे की कार्रवाई जारी है।
CG Breaking: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की कार ट्रक से टकराई, मंत्री सुरक्षित
बता दें कि मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। बंगाल में बन रहे लो प्रेशर एरिया के कारण प्रदेश में वर्षा की तीव्रता बढ़ सकती है। दशहरे पर भी बारिश की संभावना बनी हुई है। आज दुर्ग, रायपुर, महासमुंद और बलौदाबाजार को छोड़कर राज्य के बाकी सभी जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 28 जिलों में आज गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और आंधी चलने की चेतावनी दी गई है।

