छात्रों के लिए बड़ी खबर है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI ने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सहयोग से UIDAI ऑनलाइन डेटा हैकथॉन 2026 की घोषणा की है। इस हैकथॉन में देशभर के छात्रों को भाग लेने का मौका मिलेगा और विजेताओं को दो लाख रुपये तक का इनाम दिया जाएगा।
यह हैकथॉन आधार नामांकन और अपडेट से जुड़े अनामिक डेटा पर आधारित होगा। इसका उद्देश्य डेटा विश्लेषण के माध्यम से समाज से जुड़े रुझानों को समझना और भविष्य की नीतियों व सिस्टम सुधार में मदद करना है। प्रतियोगिता पूरी तरह ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।
UIDAI के अनुसार इस हैकथॉन के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 जनवरी 2026 से शुरू होगी। इच्छुक छात्र 20 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पंजीकरण के बाद प्रतिभागियों को 15 दिनों के भीतर अपना आइडिया सबमिट करना होगा। शॉर्टलिस्ट की गई टीमों को आगे प्रेजेंटेशन के लिए बुलाया जाएगा।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को UIDAI की ओर से उपलब्ध कराए गए डेटा सेट का विश्लेषण करना होगा। इसके आधार पर उन्हें ऐसे निष्कर्ष निकालने होंगे जो नीति निर्माण और आधार प्रणाली को बेहतर बनाने में सहायक हों।
New BEE Ratings: नए साल में महंगाई का करंट! आज से लागू नई बीईई रेटिंग, एसी फ्रिज और टीवी के बढ़ेंगे दाम
पुरस्कारों की बात करें तो प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को दो लाख रुपये दिए जाएंगे। दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को डेढ़ लाख रुपये, तीसरे स्थान पर 75 हजार रुपये, चौथे स्थान पर 50 हजार रुपये और पांचवें स्थान पर 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
यह प्रतियोगिता देश के किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के लिए खुली है। प्रतिभागी की उम्र एक जनवरी 2026 को कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। छात्र अकेले या अधिकतम पांच सदस्यों की टीम बनाकर हिस्सा ले सकते हैं। टीम लीडर को सभी सदस्यों का छात्र पहचान पत्र जमा करना अनिवार्य होगा। UIDAI और NIC से जुड़े सेवा प्रदाता इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकेंगे।

रजिस्ट्रेशन के लिए प्रतिभागियों को सबसे पहले JanParichay पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। इसके बाद event.data.gov.in वेबसाइट पर जाकर हैकथॉन से संबंधित विवरण भरना होगा। नए उपयोगकर्ताओं को मोबाइल नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। UIDAI ने सभी प्रतिभागियों को अपनी ईमेल आईडी अपडेट रखने की सलाह दी है।
शराब प्रेमियों के लिए खुशखबरी: छत्तीसगढ़ में मदिरा पर वैट समाप्त, 1 अप्रैल 2026 से लागू होगा नया आदेश
यह हैकथॉन पूरी तरह ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। चयनित टीमों को अंतिम चरण में प्रस्तुति के लिए बुलाया जाएगा। पुरस्कार वितरण समारोह दिल्ली या बेंगलुरु में आयोजित किया जा सकता है और चयनित टीमों का यात्रा खर्च UIDAI द्वारा वहन किया जाएगा।
1 फरवरी 2026 से नई कारों के FASTag पर खत्म होगी KYC प्रक्रिया, वाहन चालकों को बड़ी राहत

