एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बाइक और स्कूटी की जोरदार टक्कर के कारण हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल तीनों घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोगों में गम का माहौल है। यह हादसा जांजगीर जिले के कोसला-भदरा मार्ग पर हुआ।
ये भी पढ़े त्योहार पर घर जाने वालों के लिए खुशखबरी, दुर्ग–निज़ामुद्दीन पूजा स्पेशल ट्रेन शुरू
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की दोपहर जांजगीर जिले के कोसला-भदरा मार्ग पर बाइक और स्कूटी में आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें राहगीरों की मदद से तत्काल पामगढ़ अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों की टीम घायलों का इलाज कर रही है। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़े 1 सितंबर से Silver jewellery पर भी लागू होंगे नए नियम, मिलावट करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
जैसे ही पामगढ़ पुलिस को हादसे की सूचना मिली, वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। फिलहाल मृतक की पहचान कर ली गई है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि हादसे की वजह तेज रफ्तार और लापरवाही मानी जा रही है। कोसला-भदरा मार्ग पर अक्सर तेज गति से वाहन चलाने की शिकायतें मिलती रहती हैं। अब पुलिस इस सड़क हादसे के कारणों की गहन जांच कर रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।