अगर आप CAT परीक्षा की तैयरी कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार, IIM रायपुर, काशीपुर, रांची और तिरुचिरापल्ली ने शैक्षणिक वर्ष 2026 के लिए एमबीए प्रवेश हेतु संयुक्त प्रवेश प्रक्रिया (जेएपी) की घोषणा की है। इस पहल से उम्मीदवारों को एक ही जगह से सभी चार संस्थानों में आवेदन करने की सुविधा मिलेगी। आईआईएम रायपुर को जेएपी 2026 का ऑर्डिनेटर समन्वय और भाग लेने वाले सभी चार आईआईएम के लिए प्रवेश प्रक्रिया को संभालेगा।
CP Radhakrishnan: सीपी राधाकृष्णन ने ली उपराष्ट्रपति पद की शपथ, शपथग्रहण समारोह में दिखे जगदीप धनखड़
CAT परिणाम की घोषणा के बाद अभ्यर्थी संयुक्त प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से भाग लेने वाले चार आईआईएम में से किसी में भी प्रवेश पाने के पात्र होंगे।
रिपोर्ट के अनुसार, आईआईएम रायपुर के प्रभारी निदेशक प्रोफेसर संजीव पराशर ने कहा, “हमें चार प्रमुख आईआईएम के बीच सहयोग को बढ़ावा देने वाली संयुक्त प्रवेश प्रक्रिया (जेएपी) 2026 की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है। यह पहल संसाधन अनुकूलन, छात्र-केंद्रित प्रवेश और भविष्य के अग्रणी संस्थानों के लिए आईआईएम ब्रांड को मज़बूत करने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। जेएपी 2026 उच्च मानकों को बनाए रखने और महत्वाकांक्षी एमबीए उम्मीदवारों के लिए नए अवसर खोलने के हमारे समर्पण को दर्शाता है,”
क्या होगा फायदा?
आवेदनों को एक ही स्थान पर एकत्रित करके, JAP 2026 उन अभ्यर्थियों पर बोझ को कम करता है, जो अन्यथा प्रत्येक IIM में अलग-अलग आवेदन करते हैं। यह भाग लेने वाले संस्थानों में एक समान मूल्यांकन मानदंड भी सुनिश्चित करता है। कैट के परिणामों की घोषणा के बाद, अभ्यर्थी एक संयुक्त चयन प्रक्रिया में भाग लेने के पात्र होंगे, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें चारों संस्थानों में से किसी में भी प्रवेश मिल सकता है।
उल्लेखनीय है कि जेएपी 2026 का उद्देश्य अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना है, जिससे उन्हें एक ही स्थान से चार आईआईएम में आवेदन करने की सुविधा मिल सके।