भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा कार बेचने वाली टॉप कंपनियों में शामिल है. 15 अगस्त के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में GST सुधार को लेकर ऐलान किया था, जिसके तहत सरकार अब छोटी कारों पर लगने वाले टैक्स को कम करने की तैयारी कर रही है.
Airtel का बड़ा झटका: वेबसाइट से हटाया 1GB डेली डेटा वाला सस्ता प्लान
अभी तक 1200cc से कम इंजन और 4 मीटर से छोटी कारों पर 28 फीसदी जीएसटी और 1 फीसदी सेस लगता है. अब प्रस्तावित बदलाव के बाद ये टैक्स 18 फीसदी GST और 1 फीसदी सेस हो जाएगा. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि Tata Nexon की कीमत पर इस बदलाव का कितना असर होगा.
कितनी बदल जाएगी कीमत?
फिलहाल Tata Nexon की एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है. अभी गाड़ी पर 28% GST और 1% सेस लागू है. अगर टैक्स 18% GST और 1% सेस हो जाता है, तो Tata Nexon की शुरुआती कीमत घटकर करीब 7.19 लाख रुपये एक्स-शोरूम रह जाएगी. हालांकि, ऑन-रोड प्राइस में रोड टैक्स, इंश्योरेंस और अन्य चार्ज भी शामिल होंगे, इसलिए असली कीमत थोड़ी अलग हो सकती है.
Tata Nexon की पावर और फीचर्स
Tata Nexon हमेशा से अपनी पावर और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है. इसमें 1.2-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 120bhp पावर और 170Nm टॉर्क पैदा करता है. वहीं डीजल वेरिएंट में 1.5-लीटर का इंजन दिया गया है, जो 110bhp पावर और 260Nm टॉर्क जनरेट करता है.
Captcha Code Fraud: मार्केट में आया नया स्कैम, कैप्चा कोड डालते ही हो जाएगा खेल! जानें कैसे बचें
Tata Nexon के इंटीरियर को बेहद प्रीमियम और मॉडर्न बनाया गया है. इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है. इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, हाइट-एडजस्टेबल फ्रंट सीट, क्रूज कंट्रोल और JBL साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं.
Tata Nexon के सेफ्टी फीचर्स
ग्राहकों की सुरक्षा के लिए Tata Nexon में कोई कमी नहीं छोड़ी गई है. इसमें 6-एयरबैग, ABS, हिल-असिस्ट और 360-डिग्री कैमरा जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. यही वजह है कि इस कार को ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है.
अगर आप एक पावरफुल, सुरक्षित और फीचर-लोडेड SUV खरीदने की सोच रहे हैं, तो अगस्त 2025 का यह ऑफर आपके लिए शानदार मौका है. Tata Nexon पहले से ही देश की नंबर-1 सेफ्टी SUV मानी जाती है और अब 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट इसे और भी वैल्यू-फॉर-मनी बना देता है.