पश्चिम बंगाल के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है. पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (WBSSC) ने राज्य के सरकारी और सहायता प्राप्त सेकेंडरी तथा हायर सेकेंडरी स्कूलों में नॉन-टीचिंग स्टाफ के 8477 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार wbssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत ग्रुप C और ग्रुप D दोनों प्रकार के पदों पर भर्ती होगी. ग्रुप C में 2989 और ग्रुप D में 5488 पद शामिल हैं.
शिक्षक दिवस पर 64 शिक्षकों को मिलेगा राज्यपाल शिक्षक सम्मान पुरस्कार
योग्यता और उम्र सीमा
ग्रुप D पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 8वीं पास रखी गई है. वहीं ग्रुप C पदों पर आवेदन करने के लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के उम्मीदवार योग्य होंगे. उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल तय की गई है. आरक्षित वर्ग को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
भारत की सड़कों पर हर घंटे 20 मौतें, सामने आई ये चौंकाने वाली रिपोर्ट
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को ग्रुप C पदों पर 140 रुपये और ग्रुप D पदों पर 120 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए ग्रुप C पदों पर शुल्क 70 रुपये और ग्रुप D पदों पर 60 रुपये है.
कितनी मिलेगी सैलरी
नौकरी लगने के बाद ग्रुप C पदों पर उम्मीदवारों को 22,700 रुपये से 26,000 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा. वहीं ग्रुप D पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 20,050 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा. इसके साथ उन्हें अन्य सरकारी भत्तों का लाभ भी मिलेगा.