रायपुर, 05 सितंबर 2025। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश की खस्ताहाल सड़कों को लेकर भाजपा सरकार को घेरा है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि प्रदेश की सड़कें इतनी खराब हो चुकी हैं कि इस पर उच्च न्यायालय बिलासपुर तक को सख्त नाराजगी जतानी पड़ी और सरकार को फटकार लगानी पड़ी।
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार आने के बाद से नए सड़कों का निर्माण नहीं हो रहा है और रखरखाव व मरम्मत तक का काम बंद पड़ा है। पीडब्ल्यूडी और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग केवल सड़कों के किनारे रंगाई–पुताई और नेताओं के पोस्टर लगाने में व्यस्त है।
सुरेंद्र वर्मा ने आरोप लगाया कि खराब सड़कों की वजह से लोग जान गंवा रहे हैं, रोज हादसे हो रहे हैं और सरकार नाकामी छिपाने के लिए केवल ‘स्टडी’ का बहाना बना रही है। हाईकोर्ट ने सरकार के रवैए पर कड़ा रुख अपनाते हुए सवाल किया कि “क्या स्टडी करने में दो–तीन जन्म लगेंगे? आप नहीं तो क्या हम सड़कें बनाएंगे?”
उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य की सड़कें और ग्रामीण मार्ग सभी जगह जर्जर हो चुके हैं। रायपुर–बिलासपुर हाईवे पर समय से पहले ही दरारें पड़ गई हैं और यह खतरनाक हालत में पहुंच गया है। कवर्धा–चिल्फी–जबलपुर राजमार्ग पूरी तरह उखड़ चुका है। खरोरा–ग्रासिम–सुहेला रोड, बिलासपुर–पेंड्रीडीह मार्ग और रायगढ़ क्षेत्र की सड़कें भी पूरी तरह टूट चुकी हैं।
वर्मा ने कहा कि कबीरधाम जिला मुख्यालय कवर्धा में सड़क नाम की चीज ही नहीं बची है। गड्ढों में गिरकर रोज लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं लेकिन सरकार अब तक सोई हुई है।
उन्होंने दावा किया कि भाजपा की डबल इंजन सरकार की नाकामी का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। हाईकोर्ट की फटकार के बावजूद सरकार अगर नहीं जागती है तो यह साफ हो जाएगा कि भाजपा को जनता की सुरक्षा और सुविधा से कोई मतलब नहीं है।