शिवरीनारायण : स्कॉर्पियो से 14 लाख का डीजल जब्त कर ट्रकों से चुराने वाले चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 04.09.2025 को सउनि रामप्रसाद बघेल हमराह स्टाफ आर. 765 प्रवीण साहू, 249 टुकेश्वर डडसेना, अपराध विवेचना जुर्म जरायम पतासाजी हेतु खोरसी, तनौद तरफ रवाना हुआ था कि ग्राम खोरसी में था तब जरिये मोबाईल मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम तनौद निवासी विजय कुमार साहु अवैध रूप से चोरी का डीजल बिकी हेतु अपने ऑटो पार्टस के कबाड समानों के बीच में छिपाकर रखा है कि सूचना पर गवाह महेश पटेल व भरत पटेल को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता का नोटिस प्रदाय कर सहमति प्राप्त कर साथ लेकर विजय कुमार साहु के निवास स्थान जाकर पूछताछ पर डीजल रखना स्वीकार किया जिसका गवाहों के समक्ष भारतीय साक्ष्य अधिनियम के तहत मेमोरेण्डम कथन दर्ज किया गया।
BIG NEWS : महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और परिवार को मिली सरेआम जान से मारने की धमकी
जिस आधार पर आरोपी के कब्जे से 630 लीटर चोरी का डीजल बरामद किया गया मेमोरण्डम में यह भी बताया कि आज रात्रि को अपने स्कार्पियों वाहन में किसी भी समय डीजल छोडने आने वाले है सूचना को थाना प्रभारी महोदय को अवगत कराया तत् उपरांत थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी हमराह स्टाफ आरक्षक कमांक 29 राजेश कश्यप, 873 कुलदीप खुंटे, 978 रामकुमार कश्यप, 65 पतिराम यादव के साथ मय शासकीय वाहन क्रमांक CG 03 A 1147 के मौके पर पहुंचे डीजल चोरी कर बेचने वाले लोग शातिर होते है जो किसी भी प्रकार की घटना अपने आप को बचाने के लिए कर सकते है इस अंदेशे को रखते हुए पुलिस द्वारा अम्बुस कर घेराबंदी करने के लिए ट्रैक्टर चालक पप्पू विश्वकर्मा व ललित साहू दोनो निवासी तनौद को मय ट्रैक्टर ट्राली सहित रास्ता जाम करने हेतु बुलाकर योजना बताकर अपने साथ शामिल किये तत्पश्चात लगभग 04:40 बजे कमरीद गांव की तरफ से एक सफेद रंग की स्कार्पियों आई जो विजय साहू के मकान के सामने रूकी जिसे पुछताछ हेतु गाडी के पास पहुंचते ही स्कार्पियों चालक तेजी से मेरे को धक्का मारते हुए खोरसी तरफ आगे बढ़ा जो घेराबंदी में लगे पुलिस बल को देखकर वापस कमरीद की तरफ भगा वहाँ पर भी बल लगे देख वापस खोरसी की तरफ भगा स्कार्पियों वाहन को इतने तेजी से चला रहा था पुलिस बल द्वारा रोकने का प्रयास करने पर उनके उपर ही दुर्घटना करने का भय दिखाकर आगे बढ़े जिसे हिकमत अमली से रोकने पर अंदर बैठे 04 व्यक्तियों के द्वारा अपने-अपने शीशा तोडकर बाहर निकल कर भागने लगे जिनमें से 02 भाग गये व 02 व्यक्ति पकडे गये जिन्होने अपना नाम कमशः दिलेश कुमार कुर्रे पिता सुंदरिका कुर्रे उम्र 25 साल निवासी बिरगहनी (ब) वार्ड नं. 01 रोडपारा थाना बलौदा 02. अन्नू सांण्डे पिताज्ञानदास सांण्डे उम्र 25 साल निवासी डोंगरी वार्ड नं. 16 सराईसिंगार थाना बलौदा दोनो जिला जांजगीर चांपा तथा अन्य 02 व्यक्ति वाहन चालक बिरेंद्र पटेल पिता निवासी बछौद तथा अर्जुन रात्रे पिता राजेंद्र रात्रे निवासी बिरगहनी (4) रोडयारा दोनो थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा का नाम बताये। दिलेश कुमार कुर्रे तथा अन्नू सांण्डे का पृथक-पृथक धारा 23(2) भारतीय साक्ष्य अधिनियम के तहत मेमोरंण्डम पूर्व में उपस्थित गवाहों के समक्ष ही दर्ज किया गया जिन्होने से अपने-अपने मेमोरण्डम कथन में बताया कि पिछले 02 वर्षों से दिलेश कुमार कुर्रे, अर्जुन रात्रे, विरेंद्र पटेल व अन्नू सांण्डे के साथ मिलकर अन्नू सांण्डे के स्कार्पियों कमांक CG 04 AW 2247 जो कि संजू सांण्डे ने उसे दिया है में जिला जांजगीर चांपा, सक्ति, रायगढ के विभिन्न जगहों पर ट्रेलर से डीजल चोरी करने का काम करते आ रहे है।
डीजल ट्रेलर की टंकी का ताला तोडकर पाईप से डीजल खीचने का काम अर्जुन रात्रे करता है। बिरेंद्र पटेल स्कार्पियों गाडी चलाने का काम करता है। दिलेश कुमार कुर्रे तथा अन्नू सांण्डे डीजल भरने में उपयोग किये जाने वाले जरीकेन खाली को टंकी तक ले जाने तथा भरने के बाद वापस गाडी में जमाने का काम करते है। बीते रात्रि शिवरीनारायण के ग्राम मुडपार तथा चांपा सारागांव मार्ग में लगभग 2-3 गाडियों से लगभग 650 लीटर डीजल चोरी किये है। चोरी किये गये डीजल को ग्राम तनीद शिवरीनारायण के विजय साहू को बेचने के लिए आना बताये आरोपी दिलेश एवं अन्नू के द्वारा अर्जुन एवं बिरेंद्र पटेल के मौके से फरार होने पर सभी के तरफ से संयुक्त रूप से पेश करने पर 18 जरीकेन नीले रंग में प्रत्येक में 35-35 लीटर डीजल से भरे हुए कीमती प्रत्येक जरीकेन रू. 2800 / तथा 02 नग सफेद कलर का 10-10 लीटर का कीमती प्रति रू. 750/कुल 650 लीटर डीजल जुमला कीमती रू. 51,900/ तथा 08 मीटर नीले रंग 01 इंची प्लास्टिक पाईप तथा 02 नग लोहे का राड जिसका एक सिरा नुकीला तथा दूसरा सिरा चपटा मुडा हुआ एवं एक स्कार्पियों वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर CG 04 AW 2247 मय चाबी के चेचिस नंबर MA1TA2YS2R2L17652 इंजन नंबर YSR4L65801 कीमती रू. 12,00,000/ (बारह लाख रूपये) एवं 02 नग मोबाईल ₹ 30,000 कुल कीमती रू. 12,81,900 को जप्त कर अन्य फरार आरोपी अर्जुन रात्रे व बिरेंद्र पटेल का पत्ता तलाश उनके निवास स्थान जाकर किया नही मिलने पर समक्ष गवाहों के फरारी पंचनामा तैयार कर वापस मौके पर आकर आरोपीगण दिलेश कुमार कुर्रे, अर्जुन रात्रे, विरेंद्र पटेल व अन्नू सांण्डे के विरूद्ध अपराध कमांक 00/2025 धारा 303(2).61 (2).221.132. भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध घटित करना पाये जाने से मौके पर देहाती नालसी तैयार कर विवेचना में लिया जाकर नंबरी अपराध 384/2025 धारा 303(2),61(2).221.132,112(2) भारतीय न्याय संहिता पंजीबद्ध किया गया। दौरान विवेचना आरोपीगणों का कृत्य भारतीय न्याय संहिता की 112(2) का घटित करना पाये जाने से प्रकरण में उक्त धारा समाहित की गई आरोपीगणो द्वारा धारा सदर का अपराध घटित किये जाने से दिनांक 05.09.2025 विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दिया गया।