बलौदाबाजार। जिले की पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए KHAKI TALKS कार्यक्रम लगातार आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार 06 सितंबर 2025 को दोपहर 2 से 3 बजे तक पुलिस के आधिकारिक फेसबुक पेज पर कार्यक्रम का चतुर्थ एपिसोड प्रसारित किया गया। इस लाइव सेशन में साइबर एक्सपर्ट सुश्री मोनाली गुहा ने विशेष रूप से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बढ़ते साइबर अपराधों और सुरक्षा उपायों पर विस्तार से जानकारी दी।
फेसबुक लाइव के दौरान सुश्री मोनाली गुहा ने व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक हैकिंग समेत साइबर ठगों द्वारा अपनाए जा रहे नए-नए तरीकों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मजबूत पासवर्ड रखें, अनजान एपीके फाइल डाउनलोड न करें, किसी संदिग्ध वेबसाइट पर क्लिक न करें और हमेशा अपडेट रहें।
उन्होंने छात्रों को विशेष रूप से सावधान करते हुए कहा कि सोशल मीडिया का उपयोग करते समय सोच-समझकर कदम उठाना बेहद जरूरी है। “अपना मोबाइल किसी भी अन्य व्यक्ति को इस्तेमाल करने न दें”, यह बात उन्होंने बार-बार दोहराई।
लाइव कार्यक्रम के दौरान स्वामी आत्मानंद स्कूल सिमगा, जवाहर नवोदय विद्यालय लवन, हाई स्कूल तरेंगा सहित कई स्कूलों और संस्थाओं के छात्र-छात्राएं जुड़े। साथ ही आम नागरिकों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया। लोगों ने साइबर अपराध से जुड़े सवाल पूछे, जिनका जवाब देते हुए सुश्री मोनाली गुहा ने स्पष्ट किया कि सतर्कता और सावधानी ही साइबर अपराध से बचाव का सबसे बड़ा हथियार है।
फेसबुक लाइव सेशन में हजारों लोग जुड़े और इस जागरूकता पहल की सराहना की। बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने बताया कि आने वाले समय में यातायात जागरूकता, बाल अपराध, महिला अपराध और अन्य विधिक विषयों पर भी KHAKI TALKS के तहत विशेषज्ञों को जोड़ा जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग ऑनलाइन माध्यम से जागरूक हो सकें।