केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE ने कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के पारिश्रमिक एवं अन्य खर्चों के भुगतान हेतु एकीकृत भुगतान प्रणाली (IPS) शुरू की है। इस संबंध में बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर एक ऑफिशियल नोटिस भी जारी किया है। जारी किए गए नोटिस में कहा गया है, “सभी विद्यालयों से अनुरोध है कि वे आईपीएस पोर्टल की जांच करें और आवश्यक डेटा प्रविष्टि यथाशीघ्र पूरी करें। यह सुनिश्चित किया जाए कि परीक्षा अधिकारियों के बैंक खाते का विवरण सही-सही दर्ज किया गया हो। प्रधानाचार्यों को आईपीएस पोर्टल पर डेटा को अंतिम रूप देने से पहले व्यक्तिगत रूप से उसकी समीक्षा करनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी भी परीक्षक/पर्यवेक्षक का डेटा अधूरा न रह जाए।”
नोटिस में आगे कहा गया है, “परीक्षा अधिकारियों के बैंक खाते का विवरण देने में किसी भी प्रकार की गलती के परिणामस्वरूप गलत व्यक्ति को भुगतान हो सकता है। ऐसी स्थिति में, संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्यों की जिम्मेदारी होगी और उनसे गलती से भुगतान की गई राशि की वसूली की जाएगी।”
एग्री स्टैक पोर्टल बना किसानों के लिए मुसीबत : कांग्रेस
CWSN स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल लॉन्च
इससे पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 2026 की कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए विशेष आवश्यकता वाले स्टूडेंट्स (CWSN) के रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम की घोषणा की गई थी। इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया 9 सितंबर 2025 से शुरू होगी। वहीं, रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 22 सितंबर निर्धारित की गई है। बता दें कि रजिस्ट्रेशन करने के लिए विंडो रात 11.59 बजे तक खुली रहेगी। एक बार शुरू होने के बाद कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकेंगे।