रायपुर। राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलों में रविवार शाम मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। देर शाम शुरू हुई तेज बारिश ने न केवल लोगों को गर्मी से राहत दिलाई, बल्कि वातावरण को भी खुशनुमा बना दिया। बारिश के बाद तापमान में भी उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है। वहीं, सोमवार को भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। विभाग ने रायपुर सहित प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने बताया कि आज यानी सोमवार को रायपुर, महासमुंद, बलौदा बाजार, दुर्ग, सूरजपुर, नारायणपुर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
राजधानी रायपुर में सोमवार को भी दिनभर बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। रविवार रात हुई बारिश ने शहरवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत दी, वहीं ठंडी हवाओं और बूंदाबांदी ने मौसम को और भी सुहावना बना दिया।
बारिश का यह दौर किसानों के लिए राहत लेकर आ सकता है, लेकिन भारी बारिश से जलभराव और बिजली गिरने जैसी घटनाओं की भी संभावना रहती है। इसलिए नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।मौसम विभाग के अलर्ट को गंभीरता से लें, और बिना आवश्यकता घर से बाहर न निकलें। मौसम से जुड़ी जानकारी के लिए स्थानीय प्रशासन और समाचार माध्यमों से जुड़े रहें।