पत्थलगांव, जशपुर। जशपुर पुलिस एक नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी की तलाश में जुटी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने आरोपी की जानकारी देने वाले को ₹5000 (पाँच हजार रुपये) नगद इनाम देने की घोषणा की है। आरोपी की पहचान अजय यादव उर्फ बंटी यादव के रूप में हुई है, जो मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के गोडपाड़िया गांव का रहने वाला है। वर्तमान में वह लुड़ेग, थाना पत्थलगांव क्षेत्र में रह रहा था।
यह मामला 29 सितंबर 2021 का है, जब पत्थलगांव क्षेत्र के एक व्यक्ति ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी स्कूल जाने के लिए निकली थी, तभी आरोपी ने रास्ते में उसे अकेला पाकर झाड़ियों में खींचकर दुष्कर्म का प्रयास किया। सौभाग्यवश, उसी समय एक वृद्ध व्यक्ति वहां से गुजरा, जिसे देखकर आरोपी भाग खड़ा हुआ। इस घटना के आधार पर पत्थलगांव थाना में अपराध क्रमांक 217/2021 दर्ज किया गया, जिसमें भारतीय दंड संहिता की धाराएँ 363, 366(क), 376, 511, 354 तथा पॉक्सो एक्ट की धाराएँ 8 और 18 जोड़ी गईं। मामले की विवेचना पूर्ण कर चालान न्यायालय में प्रस्तुत किया जा चुका है।
आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट, बिलासपुर से गैर जमानती वारंट जारी हो चुका है। पुलिस ने कई संभावित ठिकानों पर तलाश की है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इसी क्रम में अब आमजन से सहयोग की अपील की गई है। यदि कोई भी व्यक्ति आरोपी के बारे में सूचना देता है या गिरफ्तारी में सहयोग करता है, तो उसे ₹5000 नगद पुरस्कार दिया जाएगा। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि सूचना देने वाले का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा और इनाम वितरण का निर्णय पुलिस अधीक्षक का अंतिम माना जाएगा।
यदि किसी को आरोपी के संबंध में कोई जानकारी मिलती है तो वह निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क कर सकता है:
- पुलिस अधीक्षक, जशपुर – 07763 223801 / 94791 93601
- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक – 94791 93602
- अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (पत्थलगांव) – 94791 93699
- थाना प्रभारी, पत्थलगांव – 94791 93616
- पुलिस नियंत्रण कक्ष, जशपुर – 07763 223240 / 94791 93600
पुलिस ने जनता से अनुरोध किया है कि यदि यह आरोपी कहीं दिखाई दे तो आमने-सामने टकराने की बजाय तुरंत पुलिस को सूचना दें ताकि उसे कानून के हवाले किया जा सके।