शिक्षकों की कमी से नाराज़ बच्चों और पालकों ने सेजस स्कूल में ताला जड़ दिया। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से ये चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पी एम श्री सेजस स्कूल स्कूल मालखरौदा में बच्चों और पालकों ने शिक्षकों की कमी से परेशान होकर स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया। नाराज पालकों और छात्रों ने सुबह से ही नारेबाजी शुरू कर दी और शासन-प्रशासन के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। खास बात यह है कि बच्चों ने पहले ही अधिकारियों को आवेदन देकर समस्या बताई थी, लेकिन कार्रवाई न होने पर उन्होंने तालाबंदी का रास्ता चुना।
सेजस स्कूल में शिक्षकों की कमी से बच्चों की पढ़ाई ठप
मालखरौदा के पी एम श्री सेजस स्कूल में बच्चों की दर्ज संख्या तो अच्छी-खासी है, लेकिन शिक्षकों की भारी कमी ने शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। सुबह से ही पालकों और छात्रों ने मिलकर गेट में ताला जड़ दिया और कक्षाएं बंद करा दीं। उनका कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया। गुस्साए पालकों ने साफ कहा कि जब तक पर्याप्त शिक्षक स्कूल में तैनात नहीं होंगे, तब तक तालाबंदी खत्म नहीं होगी। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।