नई दिल्ली केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक नई पहल की घोषणा की है जिसके तहत निजी वाहन चालकों को तीन हजार रुपये में वार्षिक फास्टैग आधारित पास मिलेगा यह योजना पंद्रह अगस्त दो हजार पच्चीस से पूरे देश में लागू की जाएगी
नितिन गडकरी ने जानकारी दी कि यह पास सक्रिय होने की तारीख से एक वर्ष या दो सौ यात्राओं तक मान्य होगा जो भी पहले पूरा होगा यह सुविधा विशेष रूप से कार जीप और वैन जैसे गैर वाणिज्यिक निजी वाहनों के लिए शुरू की जा रही है
उन्होंने कहा कि इस वार्षिक पास से वाहन चालकों को टोल भुगतान के झंझट से मुक्ति मिलेगी और राष्ट्रीय राजमार्गों पर उनकी यात्रा अधिक सुगम और तेज हो सकेगी टोल प्लाजाओं पर लगने वाली लंबी कतारों और विवादों को कम करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा
नितिन गडकरी ने बताया कि इस पास को सक्रिय करने और नवीनीकरण की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए राजमार्ग यात्रा एप तथा एनएचएआई और सड़क परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट पर अलग लिंक उपलब्ध कराया जाएगा जिससे कोई भी वाहन मालिक इस सुविधा का लाभ आसानी से उठा सकेगा
उन्होंने यह भी कहा कि यह नई नीति विशेष रूप से उन वाहन चालकों के लिए लाभकारी होगी जो किसी टोल प्लाजा के साठ किलोमीटर के दायरे में रहकर बार बार यात्रा करते हैं अब उन्हें हर बार टोल नहीं देना पड़ेगा एक बार का भुगतान पूरे वर्ष या दो सौ बार की यात्रा तक मान्य रहेगा
गडकरी ने कहा कि यह ऐतिहासिक कदम है और इससे देशभर में लाखों वाहन मालिकों को राहत मिलेगी सरकार का उद्देश्य टोल प्रणाली को अधिक पारदर्शी सुविधाजनक और विवाद रहित बनाना है