दिवाली के बाद अब छठ पूजा की आहट से रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। लोग अपने घर लौटकर इस महापर्व को विधि-विधान से मनाने की तैयारी में जुटे हैं। 25 अक्टूबर से छठ पूजा की शुरुआत होने जा रही है, और इससे पहले ही स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी है।
यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने व्यापक तैयारियां की हैं। पूर्व तट रेलवे के महाप्रबंधक परमेश्वर फुंकवाल ने बताया कि रेल मंत्री के निर्देश पर देशभर में 12,000 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इनमें ईस्ट कोस्ट रेलवे की ओर से 367 स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। इनमें से 76 ट्रेनें पहले ही शुरू हो चुकी हैं, जिनसे अब तक 78 हजार से ज्यादा यात्री लाभान्वित हो चुके हैं।
सुरक्षा और व्यवस्था पर भी रेलवे ने विशेष ध्यान दिया है। फुंकवाल के अनुसार, सभी प्रमुख स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और अन्य अधिकारी तैनात किए गए हैं ताकि भीड़ के दौरान कोई अनहोनी न हो। इसके अलावा, 900 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के जरिए स्टेशनों की निगरानी की जा रही है।
वहीं, बिहार के वैशाली से पूर्व मध्य रेलवे (ECR) की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्रा ने बताया कि छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए ECR की ओर से 1800 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। अन्य रेलवे जोनों से भी बिहार के लिए अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए प्रतीक्षालय (waiting halls) बनाए जा रहे हैं ताकि लोग आराम से रुक सकें। लाइन और प्रवेश व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त ट्रेनें भी चलाई जाएंगी।छठ पर्व के अवसर पर रेलवे की यह पहल यात्रियों को न सिर्फ सुविधा देगी, बल्कि सुरक्षित यात्रा का भरोसा भी दिलाएगी।

