Sawan Mela 2025: शिवभक्ति से गूंजेगा भारत, इन पांच जगहों पर लगते हैं सावन के सबसे बड़े मेले
कवर्धा। शुक्रवार सुबह छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सीमा पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही एक बोर वाहन अनियंत्रित होकर कुकदूर थाना क्षेत्र के अगरपानी चाटा में गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन के नीचे 8 लोग अभी भी दबे हुए हैं। पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद हैं और बचाव कार्य तेजी से जारी है।
UPI: यूपीआई के जरिए दुनिया में सबसे तेज गति से भुगतान करने वाला देश बना भारत, IMF ने भी माना लोहा
जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुई बोर वाहन मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ की ओर किसी कार्य के लिए रवाना हुई थी। जैसे ही वाहन अगरपानी चाटा के पास पहुंची, चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और वह गहरी खाई में जा गिरी। आसपास के ग्रामीणों ने हादसे की सूचना तत्काल पुलिस को दी, जिसके बाद कुकदूर थाना पुलिस और स्थानीय बचाव दल मौके पर पहुंचा।
मोहन भागवत का बयान फिर चर्चा में: बोले- 75 की उम्र में नेता हो जाएं रिटायर
हादसा इतना भयावह था कि वाहन के कई हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। अब तक चार मृतकों के शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं, 8 लोग वाहन के नीचे दबे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए जेसीबी और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी और बचाव दल ने बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है और गंभीर घायलों को बाहर निकालते ही तत्काल इलाज के लिए भेजा जाएगा। खाई की गहराई और रास्ते की कठिनाई के चलते रेस्क्यू कार्य में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
छत्तीसगढ़ के जिलों में अब ई-ऑफिस से होगा सरकारी कामकाज, कलेक्टरों को जारी हुआ निर्देश
हादसे को लेकर ग्रामीणों में गहरी संवेदना है और प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया है।