बिहार विधानसभा चुनाव का माहौल गर्म है और सियासी गलियारों में हलचल तेज़। पहले चरण की वोटिंग से ठीक 24 घंटे पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। भागलपुर के पीरपैंती से बीजेपी विधायक ललन पासवान ने पार्टी छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का दामन थाम लिया है। तेजस्वी यादव की मौजूदगी में राबड़ी देवी आवास पर उन्होंने आरजेडी की सदस्यता ली और कहा “तेजस्वी ही वर्तमान हैं, तेजस्वी ही भविष्य!”
टिकट कटने से थे नाराज, थामा तेजस्वी का हाथ
ललन पासवान पिछले कुछ दिनों से बीजेपी नेतृत्व से नाराज़ चल रहे थे। पार्टी ने इस बार पीरपैंती (सुरक्षित) सीट से मुरारी पासवान को टिकट दिया था। इससे असंतुष्ट ललन पासवान ने पहले इस्तीफा दिया और अब आरजेडी में शामिल होकर बड़ा सियासी संदेश दिया है। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा “तेजस्वी मय बिहार बनाना है, हम सबने मिलकर ठाना है। जय भीम!”
तेजस्वी यादव ने किया स्वागत: “सामाजिक न्याय के साथ विकास का लक्ष्य”
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा “ललन जी जैसे ज़मीनी नेता का आरजेडी में स्वागत है। हमारा मिशन है सामाजिक न्याय और विकास।” ललन पासवान ने भी आरजेडी में शामिल होते हुए कहा कि अब वे डॉ. भीमराव आंबेडकर के सिद्धांतों पर चलकर समाज में अपनी भूमिका निभाएंगे। उनका यह कदम बिहार की सियासत में एक नया समीकरण पैदा कर रहा है।
बिहार में बढ़ी सियासी गरमी, विपक्ष हुआ मजबूत
पहले चरण की वोटिंग से पहले ललन पासवान का आरजेडी में शामिल होना बीजेपी के लिए झटका माना जा रहा है। वहीं, मुंगेर में भी एक और सियासी खेल हुआ है जहां जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार ने वोटिंग से पहले बीजेपी को समर्थन दे दिया। इससे साफ है कि बिहार की सियासत हर घंटे नए मोड़ ले रही है। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

