बलौदाबाजार : मगरचबा के पास खोरसी नाला पुल के नीचे किए गए अवैध अतिक्रमण पर आखिरकार आज बुलडोजर चल ही गया. तहसीलदार राजू पटेल के नेतृत्व में नगरपालिका की टीम के अतिक्रमण हटाने का काम किया.
जानकारी के अनुसार, कलेक्टर दीपक सोनी व एसपी भावना गुप्ता को शिकायत मिली थी कि ग्राम मगरचबा में खोरसी नाला पुल के नीचे कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर नशे की सामग्रियों की बिक्री करते हैं. इसकी वजह से वहां दिनभर आसामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. नशे में धुत्त लोगों अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं.
CG CRIME : जज के बंगले में चोरी, सुरक्षा पर सवाल; कलेक्टर-एसपी रहते हैं बगल में
शिकायत पर कलेक्टर दीपक सोनी ने सख्त रूख दिखाया और तत्काल एसडीएम को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया, जिसके बाद आज नगरपालिका की टीम ने अवैध अतिक्रमण हटा दिया है. अतिक्रमण करने वाले लोगों को सख्त चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण न कर और नहीं अनैतिक काम करें वरना कठोर कार्रवाई की जाएगी.