Transfer :छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी 95 राज्य पुलिस सेवा अधिकारियों का तबादला
भारत निर्वाचन आयोग मंगलवार को छत्तीसगढ़ की ड्राफ्ट मतदाता सूची (Draft Electoral Roll) का प्रकाशन करेगा। इसके साथ ही राज्य में 2026 में प्रस्तावित चुनावों की तैयारियों का एक महत्वपूर्ण चरण पूरा हो जाएगा। चुनाव आयोग ने बताया कि यह प्रारूप मतदाता सूची सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ साझा की जाएगी, ताकि वे तय समय सीमा में दावे और आपत्तियां दर्ज करा सकें।
आयोग के निर्देशानुसार राजनीतिक दलों को मतदाता सूची की हार्ड कॉपी उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही पारदर्शिता और आम जनता की सुविधा के लिए ड्राफ्ट वोटर लिस्ट को मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) और जिला निर्वाचन अधिकारी (DEO) की आधिकारिक वेबसाइटों पर भी अपलोड किया जाएगा।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 30 दिसंबर को मंझाटोली में आयोजित अंतर्राज्यीय जन सांस्कृतिक समागम सह कार्तिक जतरा में होंगी शामिल
इसके अतिरिक्त अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत और डुप्लीकेट मतदाताओं की अलग-अलग सूचियां भी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएंगी। दावा-आपत्ति की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी।
नए साल से मोबाइल चलाना पड़ेगा महंगा, 4जी और 5जी टैरिफ में 20 फीसदी तक बढ़ोतरी के संकेत
23 दिसंबर से 22 जनवरी तक चलेगी दावा-आपत्ति प्रक्रिया
ड्राफ्ट मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद नोटिस फेज शुरू होगा। इस दौरान चुनावी पंजीकरण अधिकारी (ERO) द्वारा नोटिस जारी किए जाएंगे, सुनवाई होगी और दावों व आपत्तियों का निपटारा किया जाएगा। मतदाता 23 दिसंबर से 22 जनवरी तक अपने दावे या आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं।
आगामी वर्ष ‘महतारी गौरव वर्ष’ घोषित, मातृशक्ति के सम्मान और सशक्तिकरण का संकल्प
SIR को लेकर चुनाव आयोग का दावा
चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि दावा-आपत्ति अवधि के दौरान सभी पात्र और वास्तविक मतदाताओं को सूची में जोड़ा जाएगा। यदि किसी मतदाता का नाम एक से अधिक स्थानों पर पाया जाता है, तो उसे केवल एक ही स्थान पर रखा जाएगा।
यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई भी योग्य मतदाता छूट न जाए, बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) ने घर-घर जाकर सत्यापन किया। साथ ही ERO ने राजनीतिक दलों के साथ बैठकें कर असंग्रहणीय फॉर्म की अस्थायी सूची साझा की, ताकि बूथ लेवल एजेंट (BLA) फील्ड में जांच कर सकें।
गुमला में पर्यटन विकास को नई रफ्तार, 14 स्थलों को अपग्रेड करने का प्रस्ताव सरकार के समक्ष
ऑनलाइन ऐसे चेक करें मतदाता सूची में अपना नाम
नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल (NVSP)
वेबसाइट: voters.eci.gov.in
‘Search Your Name in Electoral Roll’ विकल्प पर क्लिक करें
तीन तरीके उपलब्ध हैं:
1. EPIC नंबर से – वोटर आईडी नंबर, राज्य और कैप्चा डालकर सर्च करें
2. पर्सनल डिटेल्स से – नाम, जन्मतिथि/उम्र, रिश्तेदार का नाम, जिला और विधानसभा क्षेत्र भरें
3. मोबाइल नंबर से – राज्य, भाषा और मोबाइल नंबर डालकर सर्च करें
गुमला में पर्यटन विकास को नई रफ्तार, 14 स्थलों को अपग्रेड करने का प्रस्ताव सरकार के समक्ष
Voter Helpline App
Google Play Store या Apple App Store से ‘Voter Helpline’ ऐप डाउनलोड कर EPIC नंबर या अन्य विवरण से नाम खोज सकते हैं।
राज्य CEO वेबसाइट
मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर जाकर बूथ-वार या पूरी मतदाता सूची की पीडीएफ भी देखी जा सकती है।
कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की चपेट में छत्तीसगढ़–झारखंड, जनजीवन प्रभावित

