जारी गाँव का लाल परमवीर अल्बर्ट एक्का के जन्म जयंती पर नमन उस वीर को, जिसने भारत का मस्तक ऊँचा किया
रायपुर
छत्तीसगढ़ में आरटीओ ई-चालान के नाम पर साइबर ठगी के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। साइबर अपराधी अब परिवहन विभाग की वेबसाइट का नकली यानी क्लोन पेज बनाकर आम लोगों को ठग रहे हैं। ठग ट्रैफिक नियम तोड़ने का डर दिखाकर लोगों के मोबाइल पर फर्जी मैसेज भेज रहे हैं, जिनमें एक लिंक दिया होता है। जैसे ही कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करता है, उसकी निजी जानकारी चोरी हो जाती है और बैंक खाते से पैसे निकल जाते हैं।
परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने इस तरह की ठगी को लेकर लोगों को सतर्क किया है। अधिकारियों ने बताया कि साइबर ठग असली ई-चालान वेबसाइट की तरह दिखने वाला नकली पेज बनाकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। कई मामलों में लोगों के अकाउंट से पैसे कटने की शिकायतें भी मिली हैं।
परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया है कि ई-चालान से जुड़ी कोई भी जानकारी या भुगतान केवल आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही किया जाता है। इसके लिए नागरिकों को [https://echallan.parivahan.gov.in](https://echallan.parivahan.gov.in) वेबसाइट पर जाकर ही चालान की जानकारी देखनी चाहिए। वेबसाइट पर ‘Pay Online’ विकल्प पर क्लिक करने के बाद चालान नंबर और कैप्चा भरना होता है, फिर मोबाइल पर आए ओटीपी से सत्यापन किया जाता है। इसके बाद ही चालान का पूरा विवरण दिखाई देता है।
1 जनवरी से ब्लैकलिस्ट हो जाएंगे ये राशन कार्ड, नहीं मिलेगा मुफ्त अनाज और 7 बड़ी योजनाओं का लाभ
विभाग ने यह भी साफ किया है कि यातायात पुलिस या परिवहन विभाग किसी भी व्यक्ति को निजी मोबाइल नंबर, व्हाट्सऐप या किसी अनजान लिंक के माध्यम से भुगतान करने के लिए नहीं कहता। अगर किसी को ऐसे मैसेज, कॉल या एपीके फाइल मिलती है तो वह पूरी तरह फर्जी होती है।
परिवहन विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, न ही किसी अज्ञात व्यक्ति को ऑनलाइन भुगतान करें। अगर किसी को ई-चालान से जुड़ा कोई संदिग्ध मैसेज या कॉल मिलता है तो तुरंत अपने नजदीकी पुलिस थाने या साइबर सेल में इसकी शिकायत दर्ज कराएं।
LPG से लेकर EMI तक… 1 जनवरी 2026 से बदल जाएंगे ये 8 बड़े नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर
अधिकारियों का कहना है कि थोड़ी सी सतर्कता से साइबर ठगी से बचा जा सकता है। ई-चालान की जानकारी हमेशा सरकारी वेबसाइट से ही लें और किसी भी लालच या डराने वाले संदेशों में न आएं।
Year Ender 2025: साल का सबसे बड़ा सियासी मुद्दा बना SIR, बिहार से बंगाल तक मचा बवाल

