जशपुरनगर 29 अक्टूबर 2025
पेंशनरों के लिए राहत भरी खबर है। संचालनालय पेंशन एवं भविष्य निधि, रायपुर ने जीवन प्रमाण-पत्र की प्रक्रिया को और आसान बनाते हुए “डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र अभियान 4.0” लागू कर दिया है।
इस अभियान के तहत अब पेंशनरों को बैंक या कार्यालय के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी। वे अपने एंड्रॉयड फोन या कंप्यूटर से घर बैठे ही जीवन प्रमाण-पत्र जमा कर सकते हैं।
इसके लिए पेंशनरों को अपने मोबाइल में “Aadhaar Face RD (प्रारंभिक एक्सेस)” और “Jeevan Pramaan Face App” इंस्टॉल करना होगा। इन दोनों एप्लिकेशन की मदद से फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से पेंशनर का सत्यापन हो जाएगा।
यह नई सुविधा पूरी तरह फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक पर आधारित है, जिससे जीवन प्रमाण-पत्र की प्रक्रिया न केवल सरल हुई है बल्कि पारदर्शिता भी सुनिश्चित हुई है।
अभियान के लागू होने से अब वृद्ध एवं अस्वस्थ पेंशनरों को अपने प्रमाण-पत्र के लिए बाहर जाने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी।
संचालनालय ने सभी पेंशनरों से अपील की है कि वे निर्धारित अवधि में डिजिटल माध्यम से अपना जीवन प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करें, ताकि पेंशन निर्बाध रूप से जारी रहे।

