गुवाहाटी
असम में सोमवार तड़के भूकंप के झटकों से धरती कांप उठी भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई झटके मुख्य रूप से मोरीगांव जिले में महसूस किए गए जिससे लोगों में कुछ देर के लिए दहशत फैल गई
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र 2637 उत्तरी अक्षांश और 9229 पूर्वी देशांतर पर स्थित था इसकी गहराई लगभग 50 किलोमीटर बताई गई है अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान या हताहत होने की कोई सूचना नहीं है
सीएम हॉउस में जनदर्शन 8 जनवरी को
भूकंप के समय अधिकांश लोग अपने घरों में सो रहे थे झटके महसूस होते ही कई लोगों की नींद खुल गई और कुछ लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए मध्य असम के कुछ इलाकों में हल्के से मध्यम स्तर के झटके महसूस किए गए प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है
मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भी असर
असम के साथ मेघालय अरुणाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत के अन्य हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हालांकि इन क्षेत्रों में झटके हल्के थे और किसी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है

