जशपुर जिला मुख्यालय में स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट ( अंग्रेजी माध्यम ) नवीन आदर्श उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय जशपुर नगर में हिंदी खण्ड की कक्षाओं में प्रवेश हेतु फार्म वितरित किया जा रहा है, कक्षा 9 वी से 12 वी तक की कक्षाओं में प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा ली जाएगी, यह परीक्षा 28 जून को 11 बजे ली जाएगी. प्रत्येक कक्षा की परीक्षा हेतु पिछली कक्षा के पाठ्यक्रम के आधार पर सभी विषयों के प्रश्नों की लिखित परीक्षा ली जाएगी. इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर ही विद्यार्थियों को विद्यालय में प्रवेश की पात्रता होगी कक्षा नवी से 12वीं तक प्रवेश हेतु रिक्त सीटों की जानकारी इस प्रकार है कक्षा – 9 वी – 18, 10 वी -8, 11 वी कला – 36, जीव विज्ञान – 34, गणित – 45, कक्षा 12 वी – कला – 14. प्रवेश हेतु फार्म कार्यालयीन समय पर विद्यालय से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है