बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए एक शानदार खबर है। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान यानी IBPS ने कस्टमर सर्विस एसोसिएट (क्लर्क कैडर) के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिन इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए आवेदन करना है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 21 अगस्त 2025 है, इच्छुक इस तिथि तक या इससे पहले ही अपने आवेदन पत्र को भर दें। जानकारी दे दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए विभिन्न बैंकों में 10 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी।
Google Gemini: क्या आपका घर भी है AI के निशाने पर? शोधकर्ताओं ने दिखाया इस मॉडल का खतरनाक रूप
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में डिग्री या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। उम्मीदवार के पास पंजीकरण के दिन स्नातक होने का वैध अंकपत्र/डिग्री प्रमाणपत्र होना चाहिए और ऑनलाइन पंजीकरण करते समय स्नातक स्तर पर प्राप्त अंकों का प्रतिशत भी दर्शाना होगा।
- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार का जन्म 02.08.1997 और 01.08.2005 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच हुआ होना चाहिए।
रक्षाबंधन शॉपिंग अलर्ट: ऑनलाइन खरीदारी में बरतें सावधानी, साइबर ठगों के निशाने पर हैं ग्राहक
कैसे करें अप्लाई?
नीचे बताए दए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने आपको पहले पंजीकृत करें।
- पंजीकरण करने के उपरांत अपने आवेदन पत्र को भरें।
- फॉर्म को भरने के पश्चात उसे सबमिट करें।
- फॉर्म को सबमिट करने के बाद पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
आवेदन शुल्क?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग/ईएसएम/डीईएसएम उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है। वहीं, अन्य सभी के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये है। भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।