जशपुर पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर एक बार फिर जोरदार प्रहार किया है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में ऑपरेशन आघात के तहत तड़के सुबह बड़ी छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया है
पुलिस टीम ने डिपाटोली गाढ़ा टोली और रक्षित कालोनी क्षेत्र में एक साथ दबिश दी और कच्ची महुआ शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया गया है
इस कार्रवाई में पुलिस ने कुल डेढ़ सौ लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की है इसके अलावा शराब बनाने में उपयोग होने वाला एक हजार किलो महुआ पाश भी बरामद कर मौके पर ही नष्ट किया गया है
मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें एक महिला भी शामिल है
गिरफ्तार लोगों में सचिन राम निवासी डिपाटोली विकास राम निवासी डिपाटोली तमजीर अंसारी निवासी करबला रोड और शशिकला नायक निवासी रक्षित पारा शामिल हैं
सभी के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली जशपुर में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा चौतीस दो के तहत अपराध दर्ज किया गया है
यह कार्रवाई थाना प्रभारी टी आई आशीष कुमार तिवारी और उनकी टीम द्वारा अंजाम दी गई जिसमें पच्चीस से अधिक पुलिसकर्मी शामिल रहे
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर में अवैध शराब कारोबार की सूचना मिलने पर योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गई और कच्ची शराब के अड्डों को ध्वस्त किया गया है
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ऑपरेशन आघात जारी रहेगा और नशे के धंधे में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा
जशपुर पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है वहीं आमजन में पुलिस की कार्यवाही को लेकर संतोष और सुरक्षा का भाव दिखाई दे रहा है