Rupee vs Dollar: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय रुपये ने डॉलर के मुकाबले मजबूती दिखाई. बाजार खुलते ही रुपया 20 पैसे की बढ़त के साथ 87.46 पर खुला और बाद में मजबूत होकर 87.39 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. यह मजबूती ऐसे समय आई है जब घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से ऐतिहासिक संबोधन में जीएसटी सुधारों का ऐलान किया.
रुपये में आई ताकत
विदेशी मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि हालांकि भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड टैरिफ को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है, लेकिन फिलहाल घरेलू बाजार की तेजी ने रुपये को सहारा दिया है. पिछले कारोबारी सत्र में (गुरुवार) रुपया 87.59 पर बंद हुआ था. शुक्रवार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के कारण मुद्रा और शेयर बाजार बंद रहे.
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की स्थिति दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 97.86 पर पहुंच गया. वहीं अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.06 प्रतिशत गिरकर 65.81 डॉलर प्रति बैरल पर रहा.
क्यों भारतीय करेंसी में मजबूती?
घरेलू शेयर बाजारों में भी तेजी देखने को मिली. बीएसई सेंसेक्स 1,021.93 अंक की उछाल के साथ 81,619.59 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 322.2 अंक चढ़कर 24,953.50 पर कारोबार करता दिखा. हालांकि शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) गुरुवार को बिकवाल रहे और उन्होंने 1,926.76 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.