Apple फैंस के लिए बड़ी ख़बर! अभी iPhone 17 सीरीज़ लॉन्च हुए दो महीने भी नहीं हुए कि अब iPhone 18 Pro के फीचर्स और डिज़ाइन लीक हो गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 18 Pro का बैक पैनल इस बार ट्रांसपेरेंट होगा, जो Nothing फोन और HTC डिज़ाइन से इंस्पायर्ड है. साथ ही कंपनी इसमें A20 चिप दे सकती है, जो अब तक की सबसे पावरफुल चिप बताई जा रही है. यानी अगला iPhone सिर्फ तेज़ नहीं, बल्कि काफी फ्यूचरिस्टिक भी होगा!
नया ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन और स्टील बैटरी
चीनी प्लेटफ़ॉर्म Weibo पर टिप्स्टर Digital Chat Station ने खुलासा किया है कि iPhone 18 Pro सीरीज़ में ट्रांसपेरेंट रियर पैनल मिलेगा, जो अंदर के कंपोनेंट्स की झलक दिखाएगा. iPhone 18 Pro Max में स्टील इन्केस्ड बैटरी आ सकती है, जिससे फोन का हीट मैनेजमेंट बेहतर होगा. रिपोर्ट यह भी बताती है कि Apple इस बार HIAA (होल इन एक्टिव एरिया) टेक्नोलॉजी का टेस्ट कर रहा है, जिससे फेस ID और कैमरा को सीधे OLED पैनल के नीचे इंटीग्रेट किया जा सकेगा.
डिस्प्ले और कैमरा में बड़े बदलाव की तैयारी
रिपोर्ट्स के अनुसार iPhone 18 Pro में पंच होल कटआउट डिज़ाइन मिल सकता है, जिसमें सेल्फी कैमरा इंस्टॉल होगा. यानी अब नॉच का जमाना ख़त्म! कंपनी फुल स्क्रीन डिस्प्ले iPhone पर भी काम कर रही है. रियर कैमरा आईलैंड डिज़ाइन iPhone 17 Pro जैसा रहेगा, लेकिन इंटरनल लेआउट अधिक प्रोफेशनल और कॉम्पैक्ट दिखेगा. A20 चिपसेट इस फोन को AI और ग्राफिक्स के मामले में एक नई ऊँचाई पर ले जा सकता है.

नए कलर और लॉन्च टाइमलाइन
iPhone 18 Pro सीरीज़ में बरगंडी, कॉफी और पर्पल जैसे नए कलर वेरिएंट देखने को मिल सकते हैं. फोन के डिस्प्ले साइज में कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन Apple इस बार वेपोर चेंबर कूलिंग का यूज़ करेगा, जो स्टेनलेस स्टील से बनी होगी. लीक के अनुसार, iPhone 18 Pro सीरीज़ 2026 के सितंबर में लॉन्च हो सकती है, जबकि iPhone 18 और iPhone 18e को 2027 में लाया जा सकता है.
Apple iPhone 18 Pro लीक्स ने फैंस में पहले से ही हाइप बढ़ा दी है. ट्रांसपेरेंट बैक, A20 चिप और नई डिस्प्ले टेक्नोलॉजी दिखाती है कि कंपनी स्मार्टफोन डिज़ाइन का भविष्य बदलने वाली है. अगर ये लीक सही निकले तो iPhone 18 Pro टेक लवर्स का सपनों का फोन साबित हो सकता है. ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

