किआ इंडिया देश की टॉप-5 कार कंपनियों में शामिल है और ICE व्हीकल्स के साथ-साथ EV सेगमेंट में भी अपनी मजबूत पकड़ बना रही है. कंपनी के पोर्टफोलियो में फिलहाल Kia EV6, EV9 और Carens EV जैसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक मॉडल शामिल हैं. अब कंपनी मिडिल-क्लास ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए नई EV लाने की तैयारी कर रही है. इस लिस्ट में नया नाम Kia Syros EV है, जिसे हाल ही में भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया.
Online Gaming पर प्रतिबंध को लेकर बैंकों ने RBI से की विस्तृत दिशानिर्देश की मांग, जानें डिटेल्स
कोच्चि में टेस्टिंग के दौरान नजर आई Kia Syros EV
- लेटेस्ट तस्वीरों में किआ सिरोस EV को कोच्चि के एक चार्जिंग स्टेशन पर देखा गया. ये मॉडल अपनी ICE (पेट्रोल/डीजल) सिरोस जैसी ही नजर आई, लेकिन इसमें EV-स्पेसिफिक बदलाव स्पष्ट दिखे. फ्रंट ग्रिल बंद रखी गई है और चार्जिंग पोर्ट का स्लॉट भी दिखाई दिया. ग्रीन कलर के ब्रेक कैलिपर्स इसके इलेक्ट्रिक बेस को हाइलाइट करते हैं. डिजाइन के मामले में इसके पिलर, ORVM, रूफ रेल और लाइटिंग एलिमेंट्स ICE सिरोस जैसे ही हैं. हालांकि, EV वर्जन में नई बैजिंग और कुछ खास कलर ऑप्शन मिल सकते हैं.
डायमेंशन और डिजाइन डिटेल्स
- ICE सिरोस की तुलना में सिरोस EV का साइज लगभग समान ही होगा. इसकी लंबाई 3,995mm, चौड़ाई 1,805mm, ऊंचाई 1,680mm और व्हीलबेस 2,550mm रहेगा. डिजाइन में छोटे-मोटे बदलाव के अलावा ज्यादा फर्क नहीं होगा. कोरिया में देखे गए टेस्ट व्हीकल में वही अलॉय व्हील्स थे जो ICE सिरोस में आते हैं, लेकिन EV वर्जन में नए कलर ऑप्शंस दिए जा सकते हैं.
- Budget रखिए तैयार, सितंबर 2025 में लॉन्च होंगी 3 नई कारें, जानें कीमत और खास फीचर्स
बैटरी पैक और रेंज
- किआ सिरोस EV के ऑफिशियल स्पेसिफिकेशन अभी सामने नहीं आए हैं, लेकिन उम्मीद है कि इसमें हुंडई इंसटर EV वाला बैटरी पैक इस्तेमाल किया जाएगा. यानी इसमें 42kWh या 49kWh NMC बैटरी पैक मिल सकता है. बड़े बैटरी पैक के साथ इसकी रेंज करीब 370Km तक होगी. इसके अलावा यह कार फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी, जिससे बैटरी को 30 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज किया जा सकेगा.
कीमत और लॉन्च डिटेल्स
- किआ सिरोस EV की शुरुआती कीमत लगभग 14 लाख रुपये हो सकती है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत करीब 20 लाख रुपये तक जा सकती है. यह EV सीधे तौर पर Tata Punch EV और Windsor EV को टक्कर दे सकती है. बता दें कि किआ ने अभी तक Siroz EV की लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह कार साल 2026 तक भारत में लॉन्च हो सकती है.