जो छात्र सैनिक स्कूल में दाखिला लेने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए यह बेहद जरूरी खबर है। ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE) 2026 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज, 9 नवंबर 2025 है। ऐसे छात्र जो कक्षा 6 या कक्षा 9 में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे आज ही आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।
उत्तराखंड को पीएम मोदी की बड़ी सौगात, 8260 करोड़ की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास
कब होगी परीक्षा?
AISSEE 2026 परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी 2026 को किया जाएगा। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड (पेन और पेपर पर OMR शीट) के जरिए ली जाएगी। परीक्षा देशभर के 190 शहरों में आयोजित होगी।
जरूरी तिथियां
- आवेदन की अंतिम तिथि: 9 नवंबर 2025
- फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 10 नवंबर 2025
- फॉर्म में करेक्शन विंडो: 12 से 14 नवंबर 2025 तक
आयु सीमा
- कक्षा 6 के लिए: उम्मीदवार की आयु 1 मार्च 2026 तक 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- कक्षा 9 के लिए: उम्मीदवार की आयु 31 मार्च 2026 तक 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
कोणार्क के सूर्यमंदिर में अब नाटमंडप पर नहीं चढ़ सकेंगे पर्यटक, ASI ने लगाया प्रतिबंध
आवेदन शुल्क
- सामान्य, ओबीसी (एनसीएल), डिफेंस व एक्स-सर्विसमैन: ₹850
- एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए: ₹700
जो छात्र सैनिक स्कूल में दाखिला लेकर देश सेवा की दिशा में कदम बढ़ाना चाहते हैं, उनके लिए यह सुनहरा अवसर है। आवेदन की समय सीमा आज समाप्त हो रही है, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आज ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

