अयोध्या में आज से बिखरेंगे दीपोत्सव के रंग, पांच देशों के कलाकार करेंगे रामलीला का मंच
रायपुर, 17 अक्टूबर 2025 – छत्तीसगढ़ से दक्षिण-पश्चिम मानसून की पूरी तरह विदाई हो चुकी है। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में मौसम का मिज़ाज बदल गया है और अब दिन में हल्की गर्मी तथा रात में हल्की ठंड महसूस की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों तक प्रदेश के सभी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा और कहीं भी वर्षा की संभावना नहीं है।
बस्तर के दो इलाके नक्सल फ्री!: 200 से अधिक माओवादी कैडर आज आत्मसमर्पण करेंगे, नक्सल उन्मूलन में ऐतिहासिक सफलता
बीते 24 घंटे में वर्षा नहीं, तापमान में उतार-चढ़ाव
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के किसी भी जिले में वर्षा दर्ज नहीं की गई। इस दौरान राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 33.4°C दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे ज्यादा रहा। वहीं, अंबिकापुर में 17.4°C का न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया, जो सबसे कम रहा।
उत्तर झारखंड में चक्रवातीय प्रभाव, पर छत्तीसगढ़ में असर नहीं
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर झारखंड और आसपास के क्षेत्र में बना हुआ है, लेकिन छत्तीसगढ़ में इसका विशेष असर नहीं पड़ने वाला है। फिलहाल न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं जताई गई है।
तेजस मार्क‑1A : नासिक में आज पहली उड़ान, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे तीसरी उत्पादन लाइन का उद्घाटन
छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में फिलहाल मौसम रहेगा साफ और शुष्क:
🔹 उत्तर छत्तीसगढ़ – अंबिकापुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर
🔹 दक्षिण छत्तीसगढ़ – बस्तर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर
🔹 पूर्व छत्तीसगढ़ – रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा, महासमुंद, गरियाबंद
🔹 पश्चिम छत्तीसगढ़ – राजनांदगांव, कबीरधाम, बालोद
🔹 मध्य छत्तीसगढ़ – रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बलौदाबाजार, बेमेतरा, मुंगेली
इन सभी जिलों में फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा। आकाश साफ रहेगा, हल्की धूप निकलेगी और रात में ठंडक बढ़ने लगेगी।
धनतेरस, दिवाली और छठ में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक? देखें पूरी छुट्टियों की लिस्ट
दो दिन बाद बदल सकता है मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के अनुसार, दो दिनों बाद यानी 19-20 अक्टूबर के आसपास प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, खासकर उत्तर व मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में। इसके पीछे स्थानीय वायुवीय हलचलें और नमी की पुनः सक्रियता को कारण बताया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सहायक ग्रेड-2 बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए
फिलहाल कोई मौसम चेतावनी नहीं
अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग ने किसी भी जिले में कोई चेतावनी जारी नहीं की है। हालांकि किसानों और यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे दो दिन बाद संभावित बारिश की स्थिति पर मौसम विभाग के अपडेट पर नजर रखें। दिन में गर्मी बरकरार रहेगी, अधिकतम तापमान 32-34 डिग्री सेल्सियस के बीच, रात का पारा धीरे-धीरे गिरेगा, न्यूनतम तापमान 17-20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना, नवम्बर के पहले सप्ताह से रात में ठंड बढ़ने लगेगी
धनतेरस 2025: सोना खरीदने से पहले जानें ये ज़रूरी बातें, ताकि निवेश और पवित्रता दोनों बनी रहे
मानसून अब छत्तीसगढ़ से पूरी तरह विदा ले चुका है। फिलहाल पूरे प्रदेश में मौसम साफ और शुष्क रहेगा, लेकिन दो दिन बाद फिर से मौसम में बदलाव की संभावना है। ऐसे में किसानों, यात्रियों और त्योहारों की तैयारी कर रहे लोगों को सलाह है कि वे मौसम विभाग की अपडेट को जरूर फॉलो करते रहें।
धनतेरस, दिवाली और छठ में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक? देखें पूरी छुट्टियों की लिस्ट

