लोकसभा निर्वाचन 2024 में उत्कृष्ठ कार्य के लिए 11 अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित

admin
Updated At: 04 Jul 2024 at 04:38 AM
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने लोकसभा निर्वाचन 2024 में उल्लेखनीय कार्य के लिए शासकीय रामभजन राय एनईएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डी.आर. राठिया एवं शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उ.मा. विद्यालय के व्याख्याता विनय सिन्हा, जिला जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार एक्का, ई-गर्वनेश एवं सूचना प्रौद्योगिकी के ई-जिला प्रबंधक नीलाकंर बासू, जिला कोषालय अधिकारी चन्द्रकांत केंवट, जिला अंत्यवसायी जशपुर के कार्यपालन अधिकारी योगेश कुमार धु्रव, जिला आबकारी अधिकारी महिमा पट्टवी, जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के महाप्रबंधक एम.एस. पैंकरा, कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक प्रकाश यादव, जिला निर्वाचन कार्यालय के सहायक प्रोग्रामर प्रशांत गौर, लाईवलीहुड कॉलेज के प्राचार्य अमरनाथ धमगया को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है।
लोकसभा निर्वाचन 2024 में शासकीय रामभजन राय एनईएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डी.आर. राठिया एवं शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उ.मा. विद्यालय के व्याख्याता विनय सिन्हा के द्वारा अपने दायित्वों के साथ-साथ जिला स्तरीय मास्टर टेªनर का सुचारू रूप से संचालन एवं सम्पादन किया गया। जिला जनसंपर्क अधिकारी अजित कुमार एक्का द्वारा अपने दायित्वों के साथ-साथ जिला नोडल अधिकारी में एमसीएमसी का सुचारू रूप से संचालन एवं सम्पादन किया गया। इसी प्रकार लोकसभा निर्वाचन 2024 में ई-गर्वनेश एवं सूचना प्रौद्योगिकी के ई-जिला प्रबंधक नीलाकंर बासू द्वारा अपने दायित्वों के साथ-साथ मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग, कम्युनिकेशन प्लॉन, निर्वाचन सॉफ्टवेयरों का सुचारू संचालन, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग एवं निर्वाचन कार्यों की ऑनलाईन मॉनिटरिंग सिस्टम तैयार किया जाकर सुचारू रूप सेसमयावधि में संचालित किया गया। जिला कोषालय अधिकारी चन्द्रकांत केंवट द्वारा अपने दायित्वों के साथ-साथ सहायक जिला नोडल अधिकारी इइएम का सुचारू रूप से संचालन एवं सम्पादन, जिला अंत्यवसायी जशपुर के कार्यपालन अधिकारी योगेष कुमार धु्रव द्वारा अपने दायित्वों के साथ-साथ सहायक नोडल अधिकारी इव्हीएम मैनेजमेंट, सहायक नोडल अधिकारी कंट्रोल रूम, सहायक नोडल अधिकारी मतदान पश्चात् शिलिंग तथा अन्य निर्वाचन कार्यों, जिला आबकारी अधिकारी महिमा पट्टवी द्वारा अपने दायित्वों के साथ-साथ जिला नोडल अधिकारी अवैध शराब, परिवहन एवं भण्डारण, सहायक नोडल अधिकारी इव्हीएम मैनेजमेंट, जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के महाप्रबंधक एम.एस. पैंकरा के द्वारा अपने दायित्वों के साथ-साथ जिला नोडल अधिकारी मटेरियल मैनेजमेंट, कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक प्रकाश यादव के द्वारा अपने दायित्वों के साथ-साथ सहायक जिला नोडल अधिकारी प्रशिक्षण मैनेजमेंट, जिला निर्वाचन कार्यालय के सहायक प्रोग्रामर श्री प्रशांत गौर, के द्वारा अपने दायित्वों के साथ-साथ राज्य निर्वाचन कार्यालय के द्वारा दिये गये समस्त तकनीकी कार्यों, लाईवलीहुड कॉलेज के प्राचार्य श्री अमरनाथ धमगया द्वारा अपने दायित्वों के साथ-साथ मैन पावर मैनेजमेंट, पीपीईएस सॉफ्टवेयर में कार्यों का सुचारू रूप से संचालन एवं सम्पादन किया गया। कलेक्टर ने इस उत्कृष्ठ कार्य के लिये सभी अधिकारियों को प्रशंसा के पात्र कहते हुए भविष्य में भी ऐसे ही उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए सहयोग की अपेक्षा की है।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा

Youtube: : यूट्यूब के दो नए धमाकेदार फीचर लॉन्च, क्रिएटर्स और यूजर्स दोनों को मिलेगा फायदा

Weather: : इस साल फरवरी से ही कहर बरपाएगी गर्मी, सूखे का दिखेगा प्रकोप; बदलते मौसम को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी : सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के आवेदन सुधार का अंतिम अवसर, जानें अंतिम तारीख

TRAI के आदेश के बाद : जियो, एयरटेल और बीएसएनएल ने लॉन्च किए नए सस्ते प्लान, जानें डिटेल्स
Advertisement