होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


BurningForrest"RBI Permits Minors Above 10 to Operate Savings Accounts"RBI Allows Minors Over 10 to Open Independent Savings AccountsIps Officer transferCop Kills CopBihar

सनसनीखेज वारदात: : पुलिस लाइन में जवान ने की साथी की हत्या, 20 राउंड फायरिंग, 11 गोलियां चेहरे पर मारीं

Featured Image

Cop Kills Cop बिहार के बेतिया से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पुलिस लाइन परिसर में एक जवान ने अपने ही साथी को गोलियों से भून डाला। मृतक सिपाही की पहचान सोनू कुमार के रूप में हुई है। वहीं, आरोपी जवान परमजीत कुमार को घटना के बाद मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शनिवार को बेतिया पुलिस लाइन परिसर में किसी बात को लेकर दोनों जवानों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो कुछ ही देर में उग्र विवाद में बदल गई। इसी दौरान परमजीत कुमार ने अपनी सर्विस राइफल (एसएलआर) निकाली और सोनू कुमार पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि उसने करीब 20 राउंड गोलियां चलाईं, जिनमें से 11 गोलियां सोनू कुमार के चेहरे पर लगीं। मौके पर ही सोनू की मौत हो गई।घटना के समय वहां मौजूद अन्य सिपाहियों ने बताया कि गोलियों की आवाज सुनकर पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई। कई जवान घटनास्थल की ओर भागे और आरोपी को भागने से पहले ही पकड़ लिया। घटना की सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई।फिलहाल, आरोपी जवान परमजीत कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दोनों के बीच पहले से कुछ विवाद चल रहा था, हालांकि घटना के पीछे की असली वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है।पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। बेतिया पुलिस लाइन में हुई इस वारदात से पूरे महकमे में शोक और हैरानी का माहौल है।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें