Welcome to the CG Now
Monday, Apr 21, 2025
छत्तीसगढ़ में आईपीएस अधिकारियों का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: : बीस अफसरों के तबादले का आदेश जारी
रायपुर :-राज्य सरकार ने रविवार को एक ही आदेश में बीस भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों के स्थानांतरण कर दिए हैंयह कदम आईएएस अधिकारियों के बड़े स्तर पर हुए फेरबदल के एक दिन बाद उठाया गया हैइन तबादलों में वरिष्ठ अधिकारी पवन देव से लेकर उदीयमान अफसर विजय पांडे तक शामिल हैंप्रमुख तबादले इस प्रकार हैंपवन देव को छत्तीसगढ़ पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन रायपुर का प्रबंध संचालक और अतिरिक्त अध्यक्ष नियुक्त किया गया हैअंकित कुमार गर्ग को सरगुजा रेंज से स्थानांतरित कर एसआईबी नवा रायपुर का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया हैध्रुव गुप्ता को एसआईबी से हटाकर सीआईडी का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है साथ ही उन्हें सीसीटीएनएस एससीआरबी और तकनीकी सेवाओं का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है वे तीस अप्रैल के बाद यह कार्यभार ग्रहण करेंगेदीपक कुमार झा अब सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक होंगे जबकि अभिषेक शांडिल्य को राजनांदगांव रेंज की कमान सौंपी गई हैमुख्यालय स्तर पर नई जिम्मेदारियांबालाजी राव सोमावार को विशेष शाखा और कानून व्यवस्था का आईजी बनाया गया हैअजातशत्रु बहादुर सिंह को गुप्तवार्ता शाखा में डीआईजी की जिम्मेदारी मिली हैविवेक शुक्ला को एआईजी सीआईडी पुलिस मुख्यालय नियुक्त किया गया हैएसपी स्तर पर प्रमुख नियुक्तियांराजेश कुमार अग्रवाल को सरगुजाविजय अग्रवाल को दुर्गभावना गुप्ता को बलौदाबाजार भाटापारासूरज सिंह को धमतरीत्रिलोक बंसल को एसटीएफ बघेराअंजनेय वार्षीय को सारंगढ़ बिलाईगढ़योगेश कुमार पटेल को बालोदएसआर भगत को गौरेला पेंड्रा मरवाहीविजय पांडे को जांजगीर चांपा का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया हैनवीन जिम्मेदारियों के साथ प्रशासनिक गति बढ़ीराज्य सरकार के इस फैसले से जिलों की पुलिस व्यवस्था में नई दिशा और गति आने की संभावना हैफील्ड और मुख्यालय दोनों स्तरों पर इन तबादलों के माध्यम से संतुलन और दक्षता लाने की मंशा स्पष्ट दिखाई देती है
Advertisment
जरूर पढ़ें