जंगल में लावारिस कार से मिला 52 किलो सोना, दस करोड़ नकद,आयकर विभाग करेगा कार्रवाई

admin
Updated At: 21 Dec 2024 at 11:48 AM
बीएड अभ्यर्थियों को मिला अधिकारी-कर्मचारी और शिक्षक संघों का समर्थन
भोपाल
भोपाल के मेंडोरी के जंगल में खड़ी इनोवा कार से 42 करोड़ रुपए कीमत का 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए बरामदि किया है। इनोवा कार एक खाली जगह लावारिश खड़ी थी। इसकी सूचना के बाद आईटी की टीम गुरुवार रात लगभग 1:30 बजे ने मौके पहुंची और जांच में सोना और नगदी बरामद हुई।
IAS सुबोध कुमार सिंह को सीएम सचिवालय में प्रमुख सचिव बनाया गया, आदेश जारी
पिछले तीन दिनों से प्रदेश की राजधानी भोपाल में जारी बिल्डरों के यहां जांच में आयकर विभाग के हाथ बड़ा खजाना लगा है। गुरुवार रात दो बजे भोपाल के मेंडोरी गांव के जंगल में लावारिस खड़ी इनोवा कार से 42 करोड़ रुपये कीमत का 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए। इनोवा कार एक खाली जगह खड़ी थी।
बीते 14 माह से नौकरी कर रहे बीएड डिग्रीधारियों को शिक्षा विभाग में ही एडजस्ट करने की तैयारी, डीएलएड वालों को भी मिलेगी नौकरी
यह राशि किसकी है, अब इसका पता लगाया जा रहा है। अब तक किसी ने इस राशि व सोने पर दावा नहीं किया है। सोना व नकदी होने की खुफिया सूचना के बाद आयकर की टीम गुरुवार रात लगभग 1:30 से दो बजे के बीच मौके पर पहुंची थी। टीम ने लावारिस इनोवा क्रिस्टा को जब्त किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आशंका है कि पूर्व मुख्य सचिव के करीबी बिल्डर राजेश शर्मा या आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा में से किसी एक का यह माल हो सकता है। अब पुलिस और आयकर की टीम संयुक्त रूप से सोना और कैश किसका है इसका पता लगा रही है? आशंका है कि आयकर विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए ही यह माल वहां कार में छिपा कर रखा गया था।
पं. प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़ : महिलाएं-बुजुर्ग दबे
तीन दिन से चल रही जांच
भोपाल में आईटी की टीम तीन दिन से बिल्डरों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। वहीं, गुरुवार को लोकायुक्त ने आरटीओ के पूर्व आरक्षक के घर और दफ्तर पर छापामारी की थी। इन दोनों ही कार्रवाई का लिंक होने की बात भी अब कही जा रही है।
हरियाणा के पूर्व CM ओपी चौटाला का निधन
गाड़ी मालिक बोला कोई जानकारी नहीं
इस सोने और कैश पर अभी तक किसी ने दावा नहीं किया है। हालांकि, जांच में यह खुलासा हुआ है कि कार चेतन गौर नाम के व्यक्ति की है। वह ग्वालियर का निवासी है। बताया जा रहा है कि लोकायुक्त की छापमेारी में जिस पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा का नाम आया था, चेतन उसी का दोस्त है। हालांकि, आईटी की टीम को चेतन ने सोना और कैश के बारे में कोई जानकारी नहीं होने की बात कही है। हालांकि, एजेंसी अब इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं इसका कनेक्शन बिल्डरों और आरटीओ के पूर्व कॉस्टेबल सौरभ शर्मा के यहां चल रही लोकायुक्त कार्रवाई से तो नहीं है।
पति-पत्नी ने एक-दूसरे को पेट्रोल डालकर जलाया
पुलिस ने दी आयकर टीम को सूचना
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार देर रात मेंडोरी गांव के कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी की एक लावारिस इनोवा क्रिस्टा गाड़ी सूनसान जगह खड़ी है। गाड़ी लॉक है और उसमें छह से सात बैग रखे हैं। इसमें कैश होने के अंदेशा में आईटी की टीम को सूचित किया गया। इसके बाद कांच तोड़कर अंदर से बैग बाहर निकाले गए।
भोपाल और इंदौर में 51 जगह छापेमारी
आयकर विभाग की टीम पिछले तीन दिनों से भोपाल और इंदौर में 51 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी कर रही है।
नेहरू कैबिनेट से आंबेडकर को क्यों देना पड़ा था इस्तीफा, चुनाव भी हारे, अब कांग्रेस-बीजेपी के चहेते कैसे बन गए बाबासाहेब?
टीम ने 18 दिसंबर को त्रिशूल कंस्ट्रक्शन, क्वालिटी ग्रुप और ईशान ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि त्रिशुल कंस्ट्रक्शन के राजेश शर्मा समेत अन्य ग्रुप के कर्ताधर्ता प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव और कुछ आईएएस अधिकारियों के करीबी हैं। इन बिल्डर के पास से भी 10 करोड़ नगदी जब्त किए गए और कई लॉकर मिल चुके हैं।
‘परीक्षा पे चर्चा‘ 2025: प्रधानमंत्री संग संवाद के लिए छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों की तैयारी तेज,
300 से 400 करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज मिले
बिल्डरों के यहां छापों में 300 से 400 करोड़ रुपये की संपत्ति के कागज मिलने की बात कही जा रही है। वहीं, अब जांच महेंद्र गोयनका तक पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि राजेश शर्मा ने गोयनका का करोड़ों रुपये निवेश कराया है।
मौसम अलर्ट: छत्तीसगढ़ में ठंड का कहर, पारा पांच डिग्री तक गिरने की संभावना कई इलाकों में बारिश के भी आसार
लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा के घर मारा था छापा
वहीं, दूसरी तरफ से परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के अरेरा कॉलोनी स्थित घर पर गुरुवार को लोकायुक्त ने छापेमारी की। इसके पास से करोड़ो रुपये की संपत्ति के कागज और नगदी मिली है। सौरभ शर्मा के घर से टीम को 1.15 करोड़ रुपये नगदी, आधा किलो सोना, हीरे और 50 लाख रुपये की चांदी की सिल्लियां मिली है। उसके आफिस से ही 1.70 करोड़ रुपये नगद समेत जमीनों के दस्तावेज मिले हैं। साथ ही नोट गिनने की मशीनें भी मिली हैं। उसके तार हवाला कारोबार से भी जुड़े बताए जा रहे हैं। 12 साल नौकरी करने के बाद शर्मा बिल्डर बन गया। उसकी एक होटल और स्कूल में भी हिस्सेदारी के दस्तावेज मिले हैं। लोकायुक्त ने सौरभ के साथ ही चेतन सिंह गौर के ठिकानों पर भी छापेमारी की है। शर्मा के घर में कीमती झूमर, लग्जरी सामान लगा है। उसके घर के इंटीरियर डिजाइनिंग पर करीब दो करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। उसकी प्रदेश के कई अधिकारियों और रसूखदारों से नजदीकियां हैं।अधिकारियो और नेताओं की कृपा से वह 12 साल में करोड़ों रुपये का आसामी बन गया।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा

Youtube: : यूट्यूब के दो नए धमाकेदार फीचर लॉन्च, क्रिएटर्स और यूजर्स दोनों को मिलेगा फायदा

Weather: : इस साल फरवरी से ही कहर बरपाएगी गर्मी, सूखे का दिखेगा प्रकोप; बदलते मौसम को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी : सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के आवेदन सुधार का अंतिम अवसर, जानें अंतिम तारीख
Advertisement