एक बच्ची 4 किडनी के साथ हुई पैदा, जो बहुत ही दुर्लभ है, ऑपरेशन कर 2 किडनी निकाली गई बाहर
admin
Updated At: 18 Jan 2024 at 09:37 PM
एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला ब्राजील के ब्रासीलिया से सामने आया है. यहां पर C-सेक्शन से समय से पहले एक बच्ची का जन्म हुआ था, जिसका नाम आइसिस एलोआ फरेरा अल्वेस रखा गया है. समय से पहले पैदा होने के अलावा आइसिस 2 नहीं, बल्कि 4 किडनी के साथ पैदा हुई, जो बहुत ही दुर्लभ है. इस स्थिति को ‘डुप्लेक्स किडनी’ या ‘सुपरन्यूमरी किडनी’ कहते हैं, जो दुनिया में बहुत ही कम देखने को मिलते हैं.
क्या है मामला?
ब्रासीलिया के रीजनल डी सोब्राडिन्हो अस्पताल में 21 वर्षीय थालिया सिल्वा अल्वेस नामक महिला ने 2022 में आइसिस को जन्म दिया था. हालांकि, उस दौरान डॉक्टर भी इस बात से अंजान थे कि आइसिस की 2 नहीं, बल्कि 4 किडनी हैं. जब 5 महीने की उम्र में आइसिस की एक सर्जरी की जा रही थी, तब डॉक्टरों को इस बारे में पता चला. उन्होंने बताया कि बच्ची के पास 2 अतिरिक्त किडनी हैं, जिसे ‘सुपरन्यूमरी’ कहते हैं.
क्या है सुपरन्यूमरी किडनी?
यह बहुत ही दुर्लभ स्थिति है. अब तक ऐसे मामले 100 से भी कम दर्ज किए गए है. माना जाता है कि अतिरिक्त किडनी गर्भावस्था के दौरान भ्रूण की दीवार पर नेफ्रोजेनिक कॉर्ड के असामान्य विभाजन के कारण होती है.
दान नहीं की जा सकती है किडनी
जानकारी के मुताबिक, आइसिस की निकाली गई किडनी दान नहीं की जा सकती है, क्योंकि उसकी रक्त वाहिकाएं सामान्य नहीं हैं. इससे प्रत्यारोपण मुश्किल हो सकता है, लेकिन इसकी जांच के लिए इसे प्रयोगशाला में भेजा जा चुका है. आइसिस का इलाज करने वाले डॉक्टर हिलो बुसन ने बताया, “भविष्य में आइसिस को किडनी की समस्या हो भी सकती है और नहीं भी हो सकती. कुछ भी हो, लेकिन आइसिस को लंबे समय तक निगरानी की जरूरत रहती है.”