हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत, वहीं सर्पदंश से मासूम और आकाशीय बिजली से अधेड़ की हुई मौत

admin
Updated At: 24 Jul 2024 at 12:10 PM
आज संसद परिसर में बजट के खिलाफ विपक्ष का प्रदर्शन; राज्यों की अनदेखी का आरोप
बलरामपुर रामनुजगंज ग्राम बगरा में बीती रात पैदल घर लौट रहे ग्रामीणों का सामना जंगली हाथी से हो गया। हाथी ने एक ग्रामीण को धक्का देकर गिरा दिया एवं दूसरे ग्रामीण को पटककर कुचल दिया जिससे उसकी मौके पे ही मौत हो गई वही साथी भी हमले में घायल हो गया। घटना की सूचना पर देर रात वन अमला मौके पर पहुंचा। मृतक ग्रामीण के शव द्वारा पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया । रेंजर संतोष पांडे के द्वारा तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की गई।
साय सरकार का विधानसभा में प्रथम अनुपूरक पारित, वर्ष 2024-25 के लिए प्रथम अनुपूरक में 7 हजार 329 करोड़ रूपए का प्रावधान, महतारी वंदन योजना, नियद नेल्लानार, पीएम जनमन योजना के साथ ही खेल सुविधाओं के लिए प्रावधान शामिल, मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा पुनः होगी शुरू, छत्तीसगढ़ का बजट का आकार बढ़कर हुआ 01 लाख 54 हजार 775 करोड़ रूपए
जानकारी के मुताबिक, ग्राम कृष्णनगर, धमनी निवासी राजाराम सिंह (45) अपने साथी लक्ष्मण सिंह (50) के साथ ग्राम चाकी गया था। वहां से दोनों देर रात जंगल के रास्ते पैदल ही घर लौट रहे थे। बगरा मोड़ के पास वे गोठान के पास सुस्ताने के लिए बैठे थे। मौके पर अकेले विचरण कर रहा हाथी पहुंच गया। हाथी ने लक्ष्मण सिंह को सूंढ़ से धक्का दिया तो वह गिर गया। हाथी ने राजाराम सिंह को सूंढ़ से उठाकर पटक दिया एवं कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। धक्का दिए जाने से गिरने के बाद लक्ष्मण सिंह मौके से किसी तरह भागने में कामयाब हो गया। उसने बगरा पहुंच ग्रामीणों को हाथी के हमले की सूचना दी। ग्रामीणों ने वनविभाग को हाथी के पहुंचने की सूचना दी। रात में ही वनविभाग मौके पर पहुंच गया एवं हाथी से दूर रहने की सलाह देर मुनादी कराई। घायल लक्ष्मण सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती
Budget 2024: केन्द्रीय बजट में छत्तीसगढ़ के लिए क्या है खास……………..
कराया गया है। मृतक ग्रामीण के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया। रेंजर संतोष पांडे के द्वारा स्वजनों को तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की गई।
श्री रामलला दर्शन योजना: दुर्ग और बस्तर संभाग के 850 श्रद्धालुओं का जत्था अयोध्या धाम हुआ रवाना
दल से भटककर पहुंचा हाथी
रेंजर संतोष पांडेय ने बताया कि उक्त हाथी अपने दल से अलग होकर बगरा पहुंचा है। हाथी के पास के जंगल में मौजूद होने की आशंका को देखते हुए ग्रामीणों को जंगल में न जाने की सलाह दी गई है। शाम ढलने के बाद लोगों को बाहर न निकलने कहा गया है। बगरा सहित आसपास के गांवों में मुनादी कराई जा रही है।
25 जुलाई को होने वाला जनदर्शन स्थगित
सर्पदंश से मासूम की मौत, आकाशीय बिजली से अधेड़ की हुई मौत
बलरामपुर रामानुजगंज दो अलग-अलग घटनाओं में एक मासूम की मौत सांप काटने से हो गई वहीं दूसरे घटना में बुजुर्ग की मौत खेत में पानी पटाने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से हो गई। पहली घटना ग्राम गम्हरिया एवं दूसरी घटना महवीरगंज की है दोनों घटना में रामानुजन थाने में मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया।
जशपुर जिले को मिली और तीन एम्बुलेंस की सौगात
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गम्हरिया के 5 वर्षीय मासूम सुरेंद्र कोरवा पिता बबलू कोरवा को अपने घर मे सुबह 3 बजे के करीब सोने के दौरान बाएं पैर में सांप काटने के बाद तुरंत उसकी मृत्यु हो गई। वही ग्राम गम्हरिया के 58 वर्षीय रामलाल नागवंशी अपने खेत में पानी पटा रह था इसी दौरान बीती रात आकाशीय बिजली उनकी मृत्यु हो गई दोनों घटना पर रामनुजगंज थाने में मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा

Youtube: : यूट्यूब के दो नए धमाकेदार फीचर लॉन्च, क्रिएटर्स और यूजर्स दोनों को मिलेगा फायदा
Advertisement