2738 करोड़ का अदानी की इस कंपनी को हुआ मुनाफा, शेयर में पड़ेगा सीधा असर...
admin
Updated At: 28 Jan 2024 at 12:01 AM
साल-2023 अडानी ग्रुप के लिए अच्छा नहीं रहा था. क्योंकि 24 जनवरी 2023 को अमेरिकी शॉर्ट-सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अडानी ग्रुप की कंपनियों पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद अडानी ग्रुप के सभी शेयरों में भूचाल आ गए थे. यह वक्त आज से ठीक एक साल पहले का था. लेकिन अब कंपनी के लिए अच्छी खबर है. अदाणी पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में जबरदस्त उछाल के साथ 2,738 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 9 करोड़ रुपये था. कंपनी ने बयान में कहा कि आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आमदनी बढ़कर 13,355 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की तिमाही में 8,290 करोड़ रुपये थी.
कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) एसबी ख्यालिया ने बयान में कहा कि कंपनी ने उत्कृष्टता के उच्चतम मानकों को हासिल करके सभी क्षेत्रों में अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा है। उन्होंने ने कहा कि महान में चल रही 1,600 मेगावाट की पुरानी क्षमता का विस्तार पटरी पर है, जबकि “हम अधिग्रहण के जरिये विस्तार की भी कर रहे हैं।’
शेयर ने दिए अच्छे रिटर्न
एक साल में चार गुना रिटर्न अडानी ग्रुप का एकलौता शेयर अडानी पावर है, जिसने एक साल में जबर्दस्त पावर दिखाया है, जिस दिन हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप के खिलाफ रिपोर्ट प्रकाशित किया था, उस दिन अडानी पावर का शेयर (Adani Power Share) करीब 275 रुपये का था. हिंडनबर्ग के आरोपों के बाद अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर गिरने लगे थे, जिससे अडानी पावर का भी सेंटीमेंट बिगड़ गया. अगले कुछ दिनों में ये शेयर गिरकर 132.40 रुपये पर पहुंच गया था.लेकिन उसके बाद Adani Power के शेयर ने चाल पकड़ी और फिर पिछले एक साल में इसने पीछे मुड़कर नहीं देखा.