बांग्लादेश में हिंसा के बाद तख्तापलट: PM शेख हसीना का इस्तीफा, ढाका से भारत के लिए भरी उड़ान; सेना ने कमान संभाली

admin
Updated At: 05 Aug 2024 at 09:35 PM
आयुष औषधि निर्माता, विज्ञापनदाता, विज्ञापन एजेंसियों को भ्रामक विज्ञापन पर अंकुश लगाने सर्वोच्च न्यायालय ने जारी किए निर्देश, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रसारण सेवा पोर्टल और प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के पोर्टल पर स्व-घोषणा अपलोड करने की सुविधा प्रारंभ
पड़ोसी देश बांग्लादेश में भड़की हिंसा के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया। प्रदर्शनकारी राजधानी ढाका स्थित उनके सरकारी आवास में घुस चुके हैं। दोपहर करीब 2.30 बजे सेना का हेलीकॉप्टर शेख हसीना और उनकी बहन शेख रेहाना को लेकर किसी सुरक्षित स्थान के लिए उड़ा है। अब बांग्लादेश में सेना ने कमान संभाल ली है। आर्मी चीफ ने कहा है कि हम शांति बहाली के लिए प्रयास कर रहे हैं। जल्द ही देश में नई अंतरिम सरकार का गठन होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेख हसीना के चॉपर ने भारत की ओर उड़ान भरी है।
बांग्लादेश के आर्मी चीफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- हमने सभी पक्षों से चर्चा की है। देश में शांति व्यवस्था बहाल करने की कोशिश जारी है। सभी दलों को बातचीत के लिए बुलाया है। अगले 24 से 48 घंटे में बांग्लादेश में एक अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा। हम आंदोलनकारी छात्रों को सभी मांगें मानने के लिए तैयार हैं।
Protesters opened the gates of the Gono Bhaban and entered the premises of the prime minister's residence around 3:00pm today: Bangladesh's The Daily Star reports pic.twitter.com/B7F2QOK78M
— ANI (@ANI) August 5, 2024
पड़ोसी देश में रविवार शाम को एक बार फिर हिंसा भड़क उठी थी, प्रदर्शनकारियों ने ढाका समेत कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन किए। हजारों बांग्लादेशी प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग करते हुए सुरक्षाबलों से भिड़ गए थे। इस दौरान 100 से ज्यादा प्रदर्शनकारी की मौत हुई थी। इसके साथ ही जुलाई से शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद मौत का आंकड़ा करीब 300 तक पहुंच गया है।
Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina departed from Bangabhaban at around 2:30pm on Monday on a military helicopter, accompanied by her younger sister, Sheikh Rehana for a "safer place.": Bangladesh media reports pic.twitter.com/cAzcRgwvul
— ANI (@ANI) August 5, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को प्रधानमंत्री हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर असहयोग कार्यक्रम में हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी शामिल हुए। जो सत्तारूढ़ पार्टी के समर्थकों से सामना होने पर भिड़ गए। इस दौरान भीषण झड़पें हुईं। यह संघर्ष बांग्लादेश में प्रदर्शन शुरू होने के बाद सबसे घातक दिनों में से एक था।
कोटा सिस्टम खत्म करने पर छात्र आंदोलन, 200 मौतें
बांग्लादेश गृह मंत्रालय ने भयंकर झड़पों के बीच देशभर में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगाने का फैसला किया और देशभर में मोबाइल इंटरनेट को कड़ी पाबंदी के साथ बंद कर दिया है। देशभर में चल रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच सुरक्षा की दृष्टि से सोमवार, मंगलवार और बुधवार को तीन दिवसीय अवकाश का ऐलान किया है।
कुछ दिन पहले ही पुलिस और ज्यादातर छात्र प्रदर्शनकारियों के बीच विवादास्पद कोटा सिस्टम को खत्म करने की मांग को लेकर हिंसक झड़पों में 200 से अधिक लोग मारे गए थे। इस प्रणाली में 1971 के स्वतंत्रता संग्राम में लड़ने वाले दिग्गजों के रिश्तेदारों के लिए 30 प्रतिशत सरकारी नौकरियों का आरक्षण था।
अपने नागरिकों को भारत ने किया अलर्ट
भारत ने अपने सभी नागरिकों को "अत्यधिक सतर्कता" बरतने और अपनी गतिविधियों को सीमित रखने की सलाह दी है। सहायक उच्चायोग ने X पर एक पोस्ट में कहा- सभी भारतीय नागरिकों सहित छात्र, जो भारत के सहायक उच्चायोग, सिलहट के अधिकार क्षेत्र में रहते हैं, इस कार्यालय से संपर्क में रहें। आपात स्थितियों में कृपया +88-01313076402 पर संपर्क करें।
UN मानवाधिकार के प्रमुख ने जताई चिंता
संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार प्रमुख वोल्कर तुर्क ने कहा- बांग्लादेश में "चौंकाने वाली हिंसा" को खत्म होना चाहिए। उन्होंने सरकार से शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को निशाना बनाना बंद करने का आग्रह किया है।
पिछले महीने सिविल सर्विस जॉब कोटा के खिलाफ शुरू हुई रैलियां प्रधानमंत्री हसीना के 15 साल के शासन में सबसे खराब अशांति की स्थिति में बदल गई हैं। प्रदर्शनकारी 76 वर्षीय पीएम के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों ने सरकार के इस्तीफे समेत अन्य मांगों को लेकर बातचीत के लिए हसीना के आमंत्रण को ठुकरा दिया है। इन प्रदर्शनों ने बांग्लादेश के फिल्म स्टार, संगीतकार और गायकों को आकर्षित किया है। समर्थन की मांग वाले गाने सोशल मीडिया में फैल जा रहे हैं।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा

Youtube: : यूट्यूब के दो नए धमाकेदार फीचर लॉन्च, क्रिएटर्स और यूजर्स दोनों को मिलेगा फायदा
Advertisement