सीएम साय श्री हरि अखंड संकीर्तन नाम यज्ञ में हुए शामिल : : बगीचा में वृंदावन भवन विस्तार के लिए 50 लाख और इंडोर स्टेडियम हेतु 2.75 करोड़ की स्वीकृति

Faizan Ashraf
Updated At: 25 Apr 2025 at 06:46 PM
जशपुर, बगीचा | 25 अप्रैल 2025
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज जशपुर जिले के बगीचा में महाकुल यादव समाज सेवा समिति द्वारा आयोजित "श्री हरि अखंड संकीर्तन नाम यज्ञ (चौबीस प्रहरी)" कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने राधा-कृष्ण, चैतन्य महाप्रभु और गौरांग स्वामी की विधिवत पूजा-अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि व शांति के लिए कामना की। मुख्यमंत्री ने श्रद्धाभाव के साथ मंत्रोच्चार करते हुए पूजा स्थल की परिक्रमा भी की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महाकुल यादव समाज के वृंदावन भवन के विस्तार के लिए 50 लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि बगीचा में इंडोर स्टेडियम निर्माण के लिए पूर्व में घोषित 2 करोड़ 75 लाख रुपये की राशि को शासन द्वारा स्वीकृत कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त बगीचा नगर पंचायत क्षेत्र में मंगल भवन निर्माण के लिए भी एक करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने आश्वस्त किया कि इन सभी निर्माण कार्यों को शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।
मुख्यमंत्री साय ने यादव समाज को सनातन संस्कृति और परंपराओं का संरक्षक बताते हुए उनकी भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि यादव समाज सदियों से गौवंश का संरक्षक रहा है, और इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने बीपीएल परिवारों को राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के सहयोग से उच्च नस्ल की दुधारू गायें वितरित करने की योजना तैयार की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई अधिकांश गारंटियों को राज्य सरकार ने प्राथमिकता के साथ अल्प समय में पूरा किया है। सरकार बनने के तुरंत बाद पहली कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 18 लाख आवासों की स्वीकृति दी गई। पात्रता का दायरा बढ़ाकर अब ‘आवास प्लस 2.0’ योजना में दुपहिया वाहन धारकों, पंद्रह हजार से अधिक मासिक आय वालों तथा सीमित भूमि धारकों को भी शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री ने नागरिकों से अपील की कि 30 अप्रैल तक चलाए जा रहे महाअभियान में अपना सर्वे अवश्य कराएं।
उन्होंने यह भी बताया कि महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख से अधिक महिलाओं को प्रति माह एक हज़ार रुपये की राशि दी जा रही है। तेंदूपत्ता संग्रहकों के लिए प्रति मानक बोरे की दर बढ़ाकर 5,500 रुपये कर दी गई है। आस्था को बल देने हेतु रामलला दर्शन योजना और मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के माध्यम से प्रदेशवासियों को धार्मिक स्थलों के दर्शन की सुविधा दी जा रही है।
पीएससी घोटाले पर कार्रवाई की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि दोषियों को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर राज्य के 146 विकासखंडों के 10-10 ग्रामों में सीएससी और चॉइस सेंटरों के माध्यम से ग्राम स्तर पर धन निकासी की सुविधा शुरू की गई है, जिसे जल्द पूरे प्रदेश में विस्तारित किया जाएगा।
नक्सल उन्मूलन पर बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह की घोषणा के अनुरूप राज्य को 31 मार्च 2026 तक नक्सलमुक्त बनाने के लिए वृहद अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया गया है और नवीन औद्योगिक नीति के तहत राज्य में बड़े निवेशकों द्वारा कारखानों की स्थापना हो रही है। वनोत्पादों के प्रसंस्करण और मूल्यवर्धन के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूत किया जा रहा है।
इस मौके पर पद्मश्री श्री जगेश्वर यादव, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री शंभूनाथ चक्रवर्ती, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय, संभागायुक्त श्री नरेंद्र दुग्गा, पुलिस महानिरीक्षक श्री दीपक कुमार झा, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री यश प्रताप सिंह जूदेव, महाकुल यादव समाज सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्री परमेश्वर यादव, जिलाध्यक्ष श्री गणेश यादव, भरत सिंह, पार्षद श्री अमन शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि महाकुल यादव समाज सेवा समिति द्वारा आयोजित यह संकीर्तन यज्ञ लगातार तीसरे वर्ष आयोजित हो रहा है, जिसकी पूर्णाहुति 26 अप्रैल को संपन्न होगी।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

JEE Advanced 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : IIT कानपुर ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि 2 मई

बिना रिस्क कमाएं ज्यादा : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से कमाएं हर माह 20 हजार रुपये, बस एक बार निवेश करना होगा निवेश

RBI का बड़ा फैसला : अब 10 साल से ऊपर के नाबालिग खुद खोल सकेंगे बैंक खाता, पहले पैरेंट के साथ खुलता था जॉइंट अकाउंट

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में
Advertisement