अवैध राइफल बनाने वाले आरोपी गिरफ्तार,धान और लकड़ी के अवैध परिवहन मामले में कार्रवाई
admin
Updated At: 19 Jan 2024 at 06:52 PM
जिले के बसंतपुर पुलिस को एक ही रात में तीन सफलताएं हासिल की. एक तरफ जहां अवैध राइफल बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं लकड़ी के चिरान के साथ धान का अवैध परिवहन करने वाले वाहन को जब्त किया. बसंतपुर थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर छत्तीसगढ़ की सीमा पर बाजार गांव में सौ बोरी धान का अवैध परिवहन करते दो ट्रैक्टर को पकड़ा.
वहीं बसंतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उदारी में उत्तर प्रदेश निवासी आरोपी रुस्तम खान पिता नाजिम खान को 12 बोर राइफल का निर्माण करते हुए पकड़ने में कामयाबी पाई.
इसके अलावा रात्रि गश्त के दौरान एक पिकअप वाहन में लकड़ी चिरान से भरे पिकअप वाहन को भी बसंतपुर पुलिस ने पकड़ा है. वाहन में छत्तीसगढ़ से चिरान को लेकर उत्तर प्रदेश की ओर आरोपी ले जा रहे थे. सभी मामले में पुलिस कार्रवाई जारी है.