बीईओ बगीचा यादव ने ली बैठक, आगामी शिक्षा सत्र की तैयारियों को लेकर दिए आवश्यक निर्देश

admin
Updated At: 06 Jun 2024 at 12:21 AM
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के अनुपालन में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बगीचा एम.आर. यादव की अध्यक्षता में सर्व प्राचार्य, सर्व प्रधान पाठक एवं सर्वसंकुल शैक्षिक समन्वयकों की बैठक का आयोजन दिनांक 05/06/2024 को स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगीचा में रखा गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी शाला प्रवेश उत्सव की पूर्व तैयारियों एवं विद्यालय की साफ-सफाई व सजावट पर केन्द्रित था। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री एम.आर. यादव जी के द्वारा शाला प्रवेश उत्सव के पूर्व तैयारियों के साथ-साथ महत्वपूर्ण निर्देश प्रदान किया गया। यथा संभव बैनर पोस्टर व रैली के माध्यम से शाला प्रवेश उत्सव का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाना व प्रवेश पूर्व शाला परिसर को प्रिन्ट रिच से सजाने हेतु निर्देशित किया गया। शिक्षण सत्र 2024-25 के प्रारंभ होते ही कक्षा पहली, छठवी, नवमीं एवं ग्यारहवीं में विधिवत् प्रवेश, विषयवार एवं कक्षावार पाठयक्रम विभाजन कर नियमित कक्षा संचालन का निर्देश दिया गया। शिक्षकों के द्वारा नियमित रूप से कक्षा पूर्व शिक्षक डायरी लेखन पर विशेष बल दिया गया। बच्चों का मासिक मूल्यांकन करने, शाला त्यागी/शाला अप्रवेशी छात्र-छात्राओं को नजदीकी शाला में शत प्रतिशत प्रवेश कराने के संबंध में, शालाओं में बागवानी एवं किचन गार्डन निर्माण, वृक्षारोपण, जल संरक्षण तथा जल संवर्धन के संबंध में, शिक्षक/पालक सम्मेलन आयोजित करना, बालबाड़ी में प्रवेश एवं साज सज्जा, पात्र समस्त छात्र-छात्राओं का जाति प्रमाण-पत्र समय सीमा में पूर्ण कराने, नियमित रूप से शाला प्रबंध समिति की बैठक करने, जन भागीदारी के अन्तर्गत शाला परिसर की साफ-सफाई एवं पुस्तकालय का रखरखाव (पालक/शाला प्रबंध समिति/प्रबुध्दजनो के सहयोग से), मध्यान्ह भोजन कक्ष की साफ सफाई एवं रंगाई पुताई, (सहायिका/पालक/प्रधान पाठक/शिक्षक के सहयोग से), गणवेश/पाठयपुस्तक एवं सायकल वितरण की तैयारी (पालक/प्रधान पाठक/शिक्षक/शिक्षिकाओं के सहयोग से), शौचालय की साफ सफाई (सफाई कर्मचारी के सहयोग से) कराने का निर्देश दिया गया। शालाओं को प्रदाया की गयी राशियों का उपयोगिता प्रमाण पत्र तत्काल जमा करने एवं पाठयपुस्तक, शाला गणवेश की पोर्टल में एण्ट्री करने के संबंध में विस्तृत चर्चा किया गया। दिनांक 18 जून 2024 के पूर्व सभी शालाओ में उक्त सभी कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने हेतु स्पष्ट निर्देश दिये गये, जिससे कि सत्र प्रारंभ होने पर शाला का परिसर सुन्दर, साफ सुथरा एवं सुसज्जित लगे एवं बच्चे स्कूल की ओर आकर्षित हों। अंत में सभी अधिकारियों/प्राचार्य/प्रधान पाठकों एवं संकुल शैक्षिक समन्वयकों को धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक का समापन किया गया। बैठक में श्री एम.आर. यादव, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बगीचा के साथ श्री दिलीप कुमार टोप्पो, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बगीचा, श्री कृष्ण कुमार राठौर बी.आर.सी.सी. बगीचा एवं श्री सुदर्शन पटेल, प्राचार्य SAGES बगीचा उपस्थित रहे।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा

Youtube: : यूट्यूब के दो नए धमाकेदार फीचर लॉन्च, क्रिएटर्स और यूजर्स दोनों को मिलेगा फायदा

Weather: : इस साल फरवरी से ही कहर बरपाएगी गर्मी, सूखे का दिखेगा प्रकोप; बदलते मौसम को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी : सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के आवेदन सुधार का अंतिम अवसर, जानें अंतिम तारीख
Advertisement