त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी ने बनाई प्रांतीय टीम: सौरभ सिंह बने संयोजक
admin
Updated At 14 Jan 2025 at 11:56 AM
एटीएम से पैसे उड़ाने वाले गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश! जानिए कैसे शातिर चाल से उड़ाते थे ग्राहकों की रकम
Chunav 2025: छत्तीसगढ़ बीजेपी ने त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को लेकर अपने प्रांतीय टीम की घोषणा की है। प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय की सहमति से प्रांतीय टीम का एलान किया गया है। इस 19 सदस्यीय टीम में सौरभ सिंह को संयोजक बनाया गया है। बाकि के 18 नेताओं को सदस्य बनाया गया है।
जशपुर में संविधान निर्माण के 75 वर्ष पर विशेष व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन, अधिवक्ता सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया भारतीय संविधान का महत्व
बीजेपी नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर विभिन्न स्तरों पर समितियों का गठन कर रही है। नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रदेश, संभाग, जिला समितियों व निकायों के लिए प्रभारियों की घोषणा के बाद सोमवार को त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव एवं प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय की सहमति से प्रांतीय टीम की घोषणा की गई। पंचायत चुनावों के लिए जिला प्रभारियों की घोषणा पहले ही की जा चुकी है।
विज्ञापन
महाकुंभ 2025 का शुभारंभ: देश-विदेश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचे प्रयागराज, सुरक्षा और प्रबंधन के विशेष इंतजाम, जानें महाकुंभ का महत्व
पंचायत चुनावों के लिए घोषित प्रदेश समिति के संयोजक सौरभ सिंह बनाए गए हैं। 19 सदस्यीय समिति में भरत लाल वर्मा, जगन्नाथ पाणिग्राही, राजा पांडेय, अखिलेश सोनी, नीलकण्ठ टेकाम, निरंजन सिन्हा, ललित चन्द्राकर, श्रीमती शालिनी राजपूत, आशाराम नेताम, अलका चन्द्राकर, सतीश लाटिया, रामकुमार भट्ट, दीपक म्हस्के, डॉ. किरण बघेल, वैभव बैस, अनुराग अग्रवाल, सुनील पिल्लई, आकाश विग को समिति का सदस्य बनाया गया है।
परीक्षा पे चर्चा 2025 के लिए 3 करोड़+ पंजीकरण, आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक, जल्द करें आवेदन
यहां देखें त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को लेकर बीजेपी की प्रांतीय टीम-
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment