अन्धविश्वास का खुनी खेल - तांत्रिक ने बेहरमी और क्रूरता से कर दिया जिंदा व्यक्ति का सिर धड़ से अलग
admin
Updated At: 05 Feb 2024 at 07:47 PM
मध्यप्रदेश में क्रूरता का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिसने भी इस खबर के बारे में सुनी उनकी रूह कांप गई। मामला तंत्र मंत्र और अंधविश्वास से जुड़ा है। अंधविश्वास में तांत्रिक ने ऐसी क्रिया कर डाली कि जिंदगी भर जेल की हवा खानी पड़ेगी।
जानकारी के अनुसार एक तांत्रिक ने तंत्र क्रिया के तहत एक मानव की बलि दे दी। घटनास्थल पर एक व्यक्ति का सिर और धड़ अलग अलग पड़ा हुआ मिला है। दिसने भी इस मंजर को देखा उसकी रूह कांप गई। वहीं तांत्रिक ने किस बेहरमी और क्रूरता के साथ जिंदा व्यक्ति का सिर धड़ से अलग कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस पता लगा रही है तांत्रिक ने अकेले व्यक्ति का सिर धड़ से अलग कर दिया या उसके साथ में कोई और व्यक्ति भी था। उसने किस हथियार से बलि ली है यह भी जांच कर रही है। घटना सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना के सुदा गांव की है। बताया जाता है कि तांत्रिक और मृतक आपस में रिश्तेदार है और तांत्रिक को झाड़ फूंक के लिए अपने घर बुलाया था, जहां हत्या (बलि) की वारदात हो गई। वारदात के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग सिर्फ इस घटना की ही चर्चा कर रहे हैं।