मॉड्यूलर किचन एजेंसी दिलाने के नाम पर व्यवसायी से 65 लाख की धोखाधड़ी, महिला समेत 2 शातिर के खिलाफ मामला दर्ज
admin
Updated At: 13 Jan 2024 at 08:17 PM
जिले में कारोबारी से लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. एक महिला और पुरुष आरोपी ने कारोबारी को मॉड्यूलर किचन एजेंसी दिलाने का झांसा देकर 65 लाख रुपये की ठगी की. ठगी का शिकार होने के बाद व्यवसायी ने इसकी शिकायत थाने में की. जिसपर जुर्म दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. यह मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है.
ग्रीन गार्डन कालोनी में रहने वाले मनोज केशरवानी जमीन और पान मसाले का कारोबार करते हैं. 2021 में उन्होंने विज्ञापन देखकर माड्यूलर किचन की एजेंसी खोलने के लिए एडवांस इंटरनेशनल कंपनी के आफिस में फोन किया था. वहां पर उनकी बातचीत कंपनी की मैनेजर सीमा श्रीवास्तव से हुई. कारोबारी ने राजीव प्लाजा में एजेंसी खोलने की बात कही. इस पर कंपनी की मैनेजर ने राजीव प्लाजा में पहुंचकर जगह का निरीक्षण किया. जगह तय करने के बाद उन्होंने एजेंसी देने की बात कहते हुए 30 लाख रुपये की मांग की. इस पर कारोबारी ने रुपये दे दिए. इसका एग्रीमेंट भी कारोबारी को दिया गया.
इधर शोरूम तैयार कराने के बाद कारोबारी ने सामान मांगा तो सीमा और कंपनी के डायरेक्टर यशवंत सिन्हा ने नया फैक्ट्री बनवाने की बात कहते हुए उनसे 35 लाख रुपये और मांगे. व्यवसायी ने नगद 35 लाख रुपये दिए. इसके बाद भी उन्हें सामान नहीं मिल पाया. कारोबारी ने जब दबाव बनाया, तो दो-तीन लाख का सामान भेजकर 25 लाख का बिल भेजा. इससे व्यवसायी को धोखाधड़ी की आशंका हुई. बाद में उन्हें पता चला कि यशवंत सिन्हा और सीमा ने मिलकर कई लोगों से ठगी की है. जिसके बाद कारोबारी ने थाने में इसकी शिकायत की. मामले में पुलिस जुर्म दर्ज कर जांच में जुट गई है.
पीड़ित कारोबारी ने पुलिस को बताया कि आरोपी यशवंत और सीमा ने प्रदेश में कई लोगों से धोखाधड़ी की है. उनके खिलाफ अलग-अलग थानों में जालसाजी का मामला दर्ज है. कांकेर पुलिस ने आरोपी यशवंत सिन्हा को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.